Saturday, June 3, 2023
spot_img

Anuppur News : अनूपपुर के चचाई की राइस मिल में दबने से शहडोल के मजदूर की मौत

Anuppur News : अनूपपुर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। जिले के चचाई थाना अंतर्गत अमलाई बाबू चौक पर स्थित अमित राइस मिल के चावल के बंकर में दबने से एक मजदूर की मौत हो गई। यह घटना रविवार की देर रात की बताई जाती है। घटना के बाद रात को ही घायल अवस्‍था में मिल संचालकों ने आनन-फानन में जिला अस्पताल अनूपपुर में भर्ती कराया था ,जहां मजदूर की उपचार दौरान मौत हो गई। सोमवार सुबह अस्पताल चौकी पुलिस द्वारा शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम करवाया गया।

मिली जानकारी के अनुसार रमेश बैगा पिता बबली बैगा 32 वर्ष निवासी दियापिपर जिला शहडोल का रहने वाला है। जो पिछले 3 वर्षों से अमित राइस मिल में काम करता था। बताया गया दरमियानी रात रमेश चावल की बोरियां रख रहा था तभी चावल की बोरियां उसके ऊपर गिरने लगी और वह दब गया जिसे राइस मिल संचालक द्वारा निजी वाहन से जिला अस्पताल लाया गया। जहां उसकी पहले ही मौत हो चुकी थी।

Posted By: Dheeraj Bajpaih

Mp

 

google News

Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments