Publish Date: | Sun, 26 Mar 2023 10:03 PM (IST)
बालाघाट/लालबर्रा,नईदुनिया प्रतिनिधि। तेज रफ्तार ट्रक ने रविवार की शाम सात बजे मोटरसाइकिल चालक को सामने से टक्कर मारकर फरार हो गया। दुर्घटना में एक युवक की मौके पर मौत हो गई। जबकि दूसरा युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। घटना लालबर्रा थाना अंतर्गत बालाघाट-सिवनी मुख्य मार्ग पर ग्राम बिरसोला की है। इधर घटना के बाद आक्रोशित ग्रामीणों ने पुरानी शराब दुकान के पास शव रखकर तीन घंटे प्रदर्शन किया गया। प्रदर्शनकारियों की मांग थी कि मृतक को मुआवजा दिया जाए और ट्रक चालक को हिरासत में लेकर कार्रवाई की जाए। इस घटना के बाद देर रात तक ग्राम बिरसोला में गहमागमी का माहौल निर्मित रहा। प्रदर्शन की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस ने मोर्चा संभाला रहा।
बालाघाट से बिरसोला लौट रहे थे चालकः
जानकारी के अनुसार रविवार को अंकित पिता नारायण उइके 20 वर्ष ग्राम बिरसोला व रवि शंकर पिता रामचरण घटरे 28 वर्ष ग्राम सूर्या सेरवी निवासी दोनों मोटरसाइकिल में सवार होकर बालाघाट से बिरसोला लौट रहे थे। इसी दौरान सिवनी की ओर बालाघाट आ रहे ट्रक के चालक ने लापरवाही पूर्वक वाहन चलाते मोटरसाइकिल को अपनी चपेट में ले लिया। जिसमें अंकित उइके ने मौके पर दम तोड़ दिया और रवि शंकर घटरे गंभीर रूप घायल हो गया।घायल को 108 एंबुलेंस की सहायता से जिला अस्पताल में लाकर भर्ती कराया गया है।जहां उसका उपचार जारी है।
दोनों ओर लंबा रहा जामः
दुर्घटना के बाद शव रखकर प्रदर्शन किए जाने से बालाघाट-सिवनी मार्ग पर दोनों ओर वाहनों की वजह से लंबा जाम लगा रहा। जिससे वाहनों मौके पर पहुंचा पुलिस बल द्वारा वाहनों को पीछे लौटाकर मार्ग परिवर्तित किया गया।
इनका कहना है..
ट्रक ने मोटरसाइकिल को टक्कर मार दी।जिससे एक युवक की मौके पर मौत हो गई। वहीं दूसरा गंभीर रूप से घायल हो गया। ग्रामीणों द्वारा शव रखकर प्रदर्शन किया जा रहा था जिन्हें समझाइश देने का प्रयास किया गया। शव का पोस्टमार्टम सोमवार को किया जाएगा। घायल का जिला अस्पताल में उपचार चल रहा है।
-कलश उइके, कार्यवाहक थाना प्रभारी
Posted By:
Source link
Recent Comments