Publish Date: | Mon, 27 Feb 2023 03:06 PM (IST)
Balaghat News : बालाघाट (नईदुनिया प्रतिनिधि)। वारासिवनी वनपरिक्षेत्र अंतर्गत डोगरिया के रिजर्व जंगल में वनविभाग की बिना अनुमति के रातों रात अवैध निर्माण कर कब्जा किया गया है। वहीं वन क्षेत्र की फेसिंग को काटकर कार्यक्रम भी आयोजित किया जा रहा है। इस निर्माण को लेकर विश्व हिंदू परिषद, बजरंग दल के पदाधिकारियों ने आपत्ति जताते हुए मुख्य वनसंरक्षक व कलेक्टर को ज्ञापन सौंपकर तत्काल ही निर्माण को हटाकर गलत परंपरा पर रोक लगाने की मांग की है।
फेसिंग काटने वालों पर किया जाए अपराध दर्ज
ज्ञापन सौंपने के दौरान विश्व हिंदू परिषद के जिलाध्यक्ष यज्ञेश लालू चावड़ा ने बताया कि जिस स्थान पर निर्माण किया गया है वह स्थान रिजर्व फारेस्ट है और इस जंगल में किसी भी प्रकार की गतिविधियां न हो सके इसके लिए बकायदा वनविभाग ने फेसिंग लगाकर चारो तरफ से सुरक्षा घेरा भी बनाया हुआ है। बावजूद इसके एक संप्रदाय विशेष के द्वारा जंगल के अंदर प्रवेश की रातों रात निर्माण कर कब्जा किया गया है।वहीं एक कार्यक्रम भी आयोजित किया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस तरह का कृत्य करने पर वनविभाग के द्वारा कानूनी कार्रवाई भी की जाती है। जिसके चलते ही फेसिंग काटने वालों के विरुद्ध वनविभाग को तत्काल ही अपराध दर्ज कर कड़ी कार्रवाई की जाना चाहिए। जिससे की इस तरह से कोई भी जंगल में कब्जा न कर सके।
दो दिन का दिया समय नहीं की गई बेदखली तो होगा आंदोलन
जिलाध्यक्ष ने बताया कि मुख्य वनसंरक्षक ने दो दिनों के अंदर मामले की उचित जांच कर कार्रवाई करने का आश्वासन देने के साथ ही फेसिंग काटे जाने पर अपराध दर्ज कर कार्रवाई करने का भी आश्वासन दिया गया है। उन्होंने बताया कि दो दिन के अंदर किसी भी प्रकार की कार्रवाई नहीं की गई तो आंदोलन की राह को अपनाना होगा। क्योकि इस तरह से रिजर्व जंगल में अवैध निर्माण किए जाने से अन्य संप्रदाय को भी बल मिलेगा और भी एक गलत परंपरा शुरु हो जाएगी जो कि गलत है। ज्ञापन सौंपने के दौरान जिला उपाध्यक्ष सुनील रंगलानी, समरसता प्रमुख अमित त्रिपाठी,गोरक्षा विभाग प्रमुख संजय ऐड़े, सुमिग गंगवानी, नगर मंत्री माही चौहान, अमित त्रिपाठी, सुशील ठाकुर, समीर जायसवाल, विशाल मंगलानी,राहुल सोनी समेत अन्य पदाधिकारी मौजूद रहे।
Posted By: Dheeraj Bajpaih
Source link
Recent Comments