Balaghat News : बालाघाट (नईदुनिया प्रतिनिधि)। वस्तु एवं सेवा कर यानी जीएसटी में गड़बड़ी के मामले में जीएसटी जबलपुर की टीम ने बालाघाट के कटंगी तहसील अंतर्गत आने वाले ग्राम गोरेघाट निवासी एक स्टील-लोहा कारोबारी की दुकान व घर पर छापामार कार्रवाई की खबर है।
बालाघाट और जबलपुर में देर रात एक साथ दबिश
इस संबंध में मिली जानकारी के अनुसार, टीम ने बालाघाट और जबलपुर में देर रात एक साथ दबिश दी है। बालाघाट में 14 सदस्यीय टीम जीएसटी से जुड़े दस्तावेज खंगाल रही है। कार्रवाई आज भी जारी रहेगी।
व्यापारी का नाम गौरव जामुनपाने बताया गया
प्राप्त जानकारी के अनुसार व्यापारी का नाम गौरव जामुनपाने बताया गया है, जो सालों से स्टील व लोहा के कारोबार से जुड़ा है। खबर है कि जीएसटी की टीम ने पूर्व में भी इस कारोबारी की दुकान में छापा मारा था। हालांकि इस बारे में अधिक जानकारी नहीं मिल पाई है दूसरी ओर कोई भी अधिकारी कार्रवाई के बारे में जानकारी देने से बच रहा है। इस बारे में अभी पता नहीं लग पाया है कि कार्रवाई में क्या हुआ।
Posted By: Jitendra Richhariya
Source link
Recent Comments