Sunday, June 4, 2023
spot_img

Balaghat News : बालाघाट में खाद का छिड़काव कर रहे किसान पर तेंदुआ ने किया हमला

Balaghat News : बालाघाट,किरनापुर(नईदुनिया प्रतिनिधि)। वन परिक्षेत्र हट्टा अंतर्गत ग्राम मौदा में सोमवार को दोपहर 12 बजे खेत में रबी धान की फसल में खाद का छिड़काव कर रहे एक किसान पर वन्यप्राणी तेंदुआ ने हमला कर दिया।तेंदुआ के द्वारा किसान पर हमला करने पर जोर-जोर से शोर मचाया तो आसपास के खेतों में काम कर रहे अन्य किसानों ने आकर तेंदुआ को भगाया।घायल किसान मनोहर भोयर 55 वर्ष को जांघ सहित अन्य जगह चोटें आई है।ग्रामीणों द्वारा घटना की सूचना वन विभाग को दी गई।सूचना मिलने पर घायल को 108 एंबुलेंस की सहायता से जिला अस्पताल में लाकर भर्ती किया गया है।

जानकारी के अनुसार वन परिक्षेत्र हट्टा के ग्राम मौदा सहित आसपास के गांवों में जंगल है।यहां के जंगल अधिक घने होने से बाघ, तेंदुआ, नील गाय, सांभर, हिरण, भालू सहित अन्य वन्यप्राणी बहुतायत में है।इधर मार्च माह अंतिम दौर में है और जंगलों के नालों में पानी कम होते चला है।जिससे वन्यप्राणी पानी की तलाश में अब धीरे-धीरे गांवों व खेतों की ओर रूख करने लगे है।सोमवार को किसान मनोहर भोयर अपने खेत में रबी धान की फसल में खाद यानी सोडा का छिड़काव कर रहा था,तभी जंगल की तरफ से खेत में आए तेंदुआ ने हमला कर दिया।गनीमत रहा कि समीप के खेतों में उस समय अन्य किसान भी थे,जो आवाज सुनकर दौड़े और शोर मचाकर तेंदुआ को भगा दिया। जिससे बड़ी घटना होते-हाेते टल गई।

इनका कहना

ग्राम मौदा निवासी एक किसान अपने खेत में लगी हुई रबी धान की फसल में खाद का छिड़काव कर रहा था।तभी जंगल तरफ से विचरण करते हुए एक तेंदुआ आया और किसान पर हमला कर दिया।घायल किसान को 108 एंबुलेंस की सहायता से जिला अस्पताल में लाकर भर्ती करवाया गया है।विभाग की ओर से प्रकरण तैयार कर आर्थिक सहायता प्रदान की जाएगी।

आकाश राजपूत, वन परिक्षेत्र अधिकारी,वन परिक्षेत्र हट्टा।

Posted By:

Mp

 

google News

Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments