Bhopal Crime News: भोपाल नवदुनिया प्रतिनिधि। देश भर के 1200 से ज्यादा केंद्रीय विद्यालयों में पहली कक्षा में प्रवेश के लिए आवेदन की प्रक्रिया आज से जारी है।।पहली कक्षा के लिए आनलाइन आवेदन 17 अप्रैल तक होंगे।केंद्रीय विद्यालय संगठन(केवीएस) ने प्रवेश प्रक्रिया के संबंध में चार दिन पहले ही दिशा-निर्देश जारी कर दिए थे।अभिभावक अपने बच्चों को केंद्रीय विद्यालय में दाखिला दिलाना चाहते हैं, तो वे इस दौरान केवीएस की वेबसाइट पर जाकर पंजीकरण करा सकते हैं।इसके अलावा कक्षाओं में सीटों का आरक्षण केंद्रीय विद्यालय के प्रवेश दिशा-निर्देश के अनुसार किया जाएगा।पहली सूची का प्रकाशन 20 अप्रैल को किया जाएगा।दूसरी सूची 28 अप्रैल और तीसरी सूची चार मई को जारी किया जाएगा।इसके अलावा दूसरी कक्षा एवं इसके ऊपर के कक्षाओं(11वीं के अलावा) में प्रवेश रिक्तियों के आधार पर आफलाइन माध्यम से होंगे।वहीं तीन अप्रैल से 12 अप्रैल तक सीटें खाली रहने पर आवेदन किए जाएंगे।इसके लिए स्कूल से संपर्क कर सकते हैं।वहीं दाखिले से जुड़ी ज्यादा जानकारी के लिए अभिभावकों को स्कूल से भी जानकारी लेनी होगी।केवीएस की अधिकारिक वेबसाइट पर क्लिक करें। होमपेज पर खुद को करके लॉग इन कोड जनरेट करें। आवेदन पत्र भरें। जरूरी दस्तावेजों की सूची के साथ एक आवेदन सबमिशन कोड भेजा जाएगा। आवेदन पत्र का प्रिंट आउट लें और प्रवेश के समय जमा करने के लिए जरूरी दस्तावेजों को एक साथ रखें।
राजधानी के केवी में 650 सीटें उपलब्ध
राजधानी में पांच केंद्रीय विद्यालय है।मैदामील स्थित केवी-1, शिवाजी नगर में केवी-2, केवी-3 होशंगाबाद रोड और केवी-4 बंगरसिया और केवी-5 बैरागढ़ में स्थित है। सभी केवी में पहली कक्षा में करीब 650 सीटें उपलब्ध है। अभिभावकों ने कहा कि बहुत दिनों से वे केवी के पंजीयन के लिए आवेदन का इंतजार कर रहे थे। अब प्रक्रिया शुरू हो जाएगी तो वे आवेदन करेंगे।
Posted By: Lalit Katariya
Source link
Recent Comments