Publish Date: | Tue, 28 Feb 2023 03:50 PM (IST)
भोपाल, नवदुनिया प्रतिनिधि! राजधानी के अयोध्या नगर इलाके में स्थित मिनाल रेजीडेंसी में रहने वाले परिवार के साथ दो अज्ञात आरोपितों ने सोना-चांदी साफ करने के नाम पर एक लाख की ठगी को अंजाम दिया। घटना सोमवार दोपहर की है। शिकायत मिलने पर पुलिस ने धोखाधड़ी का प्रकरण दर्ज कर अज्ञात आरोपितों की तलाश शुरू कर दी है।
अयोध्या नगर पुलिस से मिली जानकारी के मुताबिक सोमवार दोपहर न्यू मिनाल रेसीडेंसी में रहने वाली आभा श्रीवास्तव नामक बुजुर्ग महिला के दरवाजे पर दो अज्ञात आरोपित पहुंचे। उन्होंने सोना-चांदी साफ करने का पाउडर बेचने का झांसा दिया। महिला से कहा कि वह अपने पुराने जेवर लाकर चेक कर सकती हैं।
आरोपित ने पहले एक चांदी की पायल को पाउडर में साफ करके चमका कर दिखाया। इसके बाद आभा श्रीवास्तव को उन पर भरोसा हो गया। अलमारी से सोने-चांदी के कीमती जेवर निकालकर उन्होंने दोनों अज्ञात आरोपितों को साफ करने के लिए दे दिए। थोड़ी देर बाद उनमें से एक आरोपित में पीने के लिए पानी मांगा। इसे लेने के लिए आभा श्रीवास्तव घर की रसोई की तरफ चली गईं। थोड़ी देर बाद आरोपितों ने पानी से निकालकर उनके सोने-चांदी के जेवर लौटा दिए। आरोपित ने कहा कि अभी पाउडर लगा हुआ है इसलिए डिब्बे के अंदर सामान रख दिया है, ताकि हवा लगने से खराब नहीं हो। थोड़ी देर बाद डिब्बा खोल कर देख लेना।
ऐसा कहकर आरोपित मौके से फरार हो गए। महिला ने थोड़ी देर बाद जब डिब्बा खोलकर देखा तो वह खाली था, जिसके बाद उन्हें अपने साथ हुई धोखाधड़ी का एहसास हुआ। आभा श्रीवास्तव ने इसकी सूचना अयोध्या नगर पुलिस को दी। अयोध्या नगर थाना प्रभारी नीलेश अवस्थी ने बताया कि इस मामले में आसपास के सीसीटीवी कैमरों की रिकॉर्डिंग देखी गई है। आरोपित बाइक से भागते हुए नजर आ रहे हैं। उनकी तलाश जारी है।
Posted By: Ravindra Soni
Source link
Recent Comments