Publish Date: | Sun, 26 Mar 2023 08:18 PM (IST)
Bhopal Crime News: भोपाल, नवदुनिया प्रतिनिधि। मिसरोद इलाके के सूने मकानों से नल की टोटियां और अन्य सामान चोरी करने वाले दो आरोपितों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है। उनके पास से पाश कालोनी स्थित दो सूने मकानों से चोरी किया गया करीब दो लाख रुपपे का चोरी का माल बरामद हुआ है। एक आरोपित प्लंबर का काम करता है, जो काम के दौरान मकानों की रैकी करता था। बाद में दिनदहाड़े ताला तोड़कर दोस्त के साथ मिलकर वारदातों को अंजाम देता था। पुलिस आरोपितों से अन्य वारदातों को लेकर पूछताछ कर रही है।
पुलिस के मुताबिक मिसरोद थानांतर्गत रुचि लाईफ स्केप कालोनी स्थित दो सूने मकानों से नल की टोटियां समेत अन्य सामान चोरी होने की रिपोर्ट तीन दिन पहले दर्ज कराई गई थी। इस मामलो में एक संदेही कालोनी में लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हुआ था। रविवार को मुखबिर से सूचना मिली कि फुटेज दिखाई देने वाले संदेही का हुलिया कालोनी में प्लंबर का काम करने वाले युवक से मिलता है। यह भी पता चला कि उक्त प्लंबर इस समय प्रीति स्कूल जाटखेड़ी पुलिया के पास अपने एक दोस्त के साथ स्कूटर लेकर खड़ा हुआ है। सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने दोनों को हिरासत में लिया। पूछताछ करने पर उन्होंने अपने नाम कैलाश जाटव (31) निवासी ज्ञानोदय स्कूल के पास बागमुंगालिया और करन अहिरवार (24) निवासी ऋषि कान्वेंट स्कूल के पास बागमुंगालिया बताए। चोरी की वारदात को लेकर पूछताछ करने पर पहले तो दोनों ने पुलिस को गुमराह करने का प्रयास किया, लेकिन जब सख्ती दिखाई तो उन्होंने वारदात करना स्वीकार कर लिया। उसके बाद पुलिस ने दोनों को गिरफ्तार कर वारदात में प्रयुक्त स्कूटर और चोरी किया हुआ कंपनी की नल फिटिंग का सामान जब्त कर लिया। जब्त हुए माल की कुल कीमत करीब 2 लाख रुपये बताई गई है।
Posted By:
Source link
Recent Comments