Sunday, March 26, 2023
spot_img

Bhopal Crime News : पुलिस के हवलदार ने सहायक प्राध्यापक से किया दुष्कर्म, पत्नी के साथ मिलकर मारपीट भी

Publish Date: | Tue, 28 Feb 2023 07:53 PM (IST)

Bhopal Crime News :भोपाल, नवदुनिया प्रतिनिधि। जहांगीराबाद थाने के हवलदार दीवान सिंह मेवाड़ा के खिलाफ निजी कालेज की सहायक प्राध्यापक ने दुष्कर्म की धाराओं में एफआइआर दर्ज कराई है।आरोपित हवलदार पर महिला का आरोप है कि उसने उसे शादी का झांसा देकर दो साल तक संबंध बनाए, बाद में शादी से इनकार कर दिया और घर आने पर पत्नी के साथ मिलकर मारपीट की। घटना के बाद से आरोपित फरार हो गया है। पुलिस उसकी तलाश में लगी है।

कमला नगर थाना पुलिस के मुताबिक 31 वर्षीय युवती मूलत: दमोह की रहने वाली है, वह बीएएमएस की पढ़ाई करने के बाद फिलहाल एक निजी कालेज में सहायक प्राध्यापक है। वह दो साल पहले नेहरू नगर में किराए से रहती थी, उसके पड़ोस में आरोपित दीवान सिंह मेवाड़ा भी रहता था। पड़ोस में रहने के दौरान दोनों में दोस्ती हो गई और एक दूसरे से मोबाइल पर बातचीत होने लगी। इसी दौरान आरोपित पीड़िता के घर पर आने जाने लगा। इसी दौरान आरोपित ने युवती को शादी करने का भरोसा देकर उसके साथ संबंध बनाए और उसके बाद से लगातार संबंध बना रहा था। पिछले कुछ माह से आरोपित दीवान सिंह मेवाड़ा पीड़िता से दूरी बना रहा था। इस पर वह आरोपित के नीलबड़ घर पर पहुंची, जहां उसकी पत्नी शोभा मेवाड़ा भी थी। पीडिता और आरोपित हवलदार में जमकर विवाद हुआ।इस दौरान आरोपित हवलदार और उसकी पत्नी ने पीडिता के साथ मारपीट कर दी। घटना के बाद पीडिता ने कमला नगर थाने पहुंचकर आरोपित पर एफआइआर दर्ज कराई।

एफआइआर की भनक लगते ही फरार हुआ हवलदार

दुष्कर्म की धाराओं में कमला नगर थाने में एफआइआर दर्ज होने की जानकारी जब दुष्कर्म के आरोपित हवलदार दीवान सिंह मेवाड़ा को लगी तो वह घर से फरार हो गया है। पुलिस उसकी तलाश में लगी है। उसके संबंधित ठिकानों पर पुलिस भी पहुंची है,लेकिन आरोपित का सुराग नहीं मिल पाया है। वह जहांगीराबाद थाने में गैरहाजिर हो गया है।

निलंबन की हो सकती है कार्रवाई

अतिरिक्त पुलिस उपायुक्त श्रुतकीर्ति सोमवंशी ने बताया कि आरोपित दीवान सिंह एफआइआर के बाद फरार हो गया है, थाने में उसकी गैरहाजिर है, उसकी विभागीय जांच शुरू कर दी गई। उसके बाद उसके खिलाफ निलंबन की कार्रवाई की जाएगी।

Posted By: Lalit Katariya

Mp

 


Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments