Sunday, March 26, 2023
spot_img

Bhopal News : सेंट्रल इंडिया में भोपाल की शान बन रहा अपोलो सेज अस्पताल, इंफ्रास्ट्रक्चर व सर्विसेस की हो रही तारीफ

Publish Date: | Thu, 23 Feb 2023 09:23 PM (IST)

Bhopal News : भोपाल। भोपाल के ई-8 एक्सटेंशन, अरेरा कालोनी स्थित अपोलो सेज हास्पिटल्स एक विश्वस्तरीय कार्पोरेट अस्पताल के रूप में पहचान बना रहा है। सेज ग्रुप के सीएमडी इंजीनियर संजीव अग्रवाल की लीडरशिप में ग्रुप ने एशिया के अग्रणी हेल्थकेयर ब्रांड अपोलो हास्पिटल्स से टाई-अप करके 350 बेड के मल्टी स्पेशलिटी अपोलो सेज हास्पिटल्स की सौगात भोपाल को दी है। डेढ़ महीने से कम समय में ही इस अस्पताल के इंफ्रास्ट्रक्चर व मेडिकल सर्विसेस की हर कोई तारीफ कर रहा है। मरीजों को यहां अफाेर्डेबल बजट में क्वालिटी ट्रीटमेंट के साथ मन की संतुष्टि भी मिल रही है।

पिछले 40 वर्षो से सेज ग्रुप शिक्षा, रियल एस्टेट व इंडस्ट्री में प्रदेश व देश के विकास में अपना योगदान देता आ रहा है। अस्पताल बनाने के पीछे भी यही सोच है कि मप्र समेत पूरे सेंट्रल इंडिया को बेहतर स्वास्थ्य सुविधा मिल सकेगी व लोगो को महानगरों में इलाज के लिए भटकना न पड़े। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने भी पूरे विश्वास के साथ कहा है कि अपोलो सेज हॉस्पिटल मध्य प्रदेश को स्वास्थ क्षेत्र में और ज्यादा मजबूत बनाएगा। सेज ग्रुप के सीएमडी इंजी संजीव अग्रवाल ने अपनी टीम की मेहनत पर भरोसे के साथ कहा कि हमारी कोशिश रहेगी कि यहां से हर मरीज सेहतमंद होकर घर जाए, पैसे के कारण कोई भी इलाज से महरूम नहीं रहेगा। हम अपने इस नए वेंचर के साथ निरोगी समाज के निर्माण के लिए प्रतिबद्ध हैं।

भारत की सबसे एडवांस मशीनें

यहां आने वाले मरीजों को अब क्रिटिकल केयर, अत्याधुनिक स्वास्थ्य सेवाएं व स्वस्थ सम्बन्धी किसी भी प्रकार के उपचार के लिए बाहर जाने की जरुरत नहीं पड़ेगी। यहां 30 से अधिक हेल्थ केयर सुविधाएं, 100 से भी अधिक क्रिटिकल केयर बेड, 9 अत्याधुनिक आपरेशन थिएटर व भारत की सबसे एडवांस एमआरआई व सीटी स्कैन मशीन, एडवांस पैथोलाजी सुविधाओं के साथ देश की अनुभवी डाक्टर, नर्सिंग स्टाफ की टीम है।

एक्सप्रेस हेल्थ चेकअप लांच

अस्पताल ने हाल ही में एक्सप्रेस हेल्थ चेकअप लांच किया है। केवल 1425/- रुपये में बेस्ट हेल्थ सर्विसेज पाने का ऑफर चल रहा है। एक्सप्रेस हेल्थ चेकअप दौरान सभी जांचों पर 25 प्रतिशत डिस्काउंट भी दिया जा रहा है। एक्सप्रेस हेल्थ चेकअप के दौरान हैल्थी ब्रेकफास्ट व डाक्‍टरों का फ्री कंसल्टेशन भी मिल रहा | इस पैकेज में मरीज सीबीसी, ईएसआर, रैंडम ब्लड शुगर, सीरम क्रिएटिनिन, यूरिन रूटीन एनालिसिस, ईसीजी, चेस्ट एक्स-रे, और कई अन्य टेस्ट करवा सकते हैं। हेल्थ चेक अप अपॉइंटमेंट के लिए मरीज 0755- 4308111 पर कॉल कर सकते है। इस अस्पताल को सेज ग्रुप की 40 साल की शानदार कार्पोरेट जर्नी का बड़ा माइलस्टोन कहा जा रहा है। इस बारे में संजीव अग्रवाल गर्व से बताते हैं कि पहले हाउसिंग से अपनी जर्नी शुरू की तब से लेकर अब तक हमने जितने भी काम किए उनसे देश, प्रदेश और समाज को हमेशा अच्छा रिटर्न दिया है। हमारे हर प्रोजेक्ट की कंसेप्ट इनोवेटिव है और उसका एक्जीक्यूशन फास्टेस्ट होता है। मेरा मानना है कि जो करो बहुत तेज करो। क्योंकि समय को मुट्ठी में लेकर चलोगे तो जीत पक्की मिलेगी। मैं तो यह कहकर हमेशा नतमस्तक रहता हूं कि ईश्वर ने सेज ग्रुप पर कृपा की है। यहां हर कोई संजीव अग्रवाल है। सभी साथियों में उतनी ही क्षमता है जितनी मुझमें है। नई पीढ़ी ने भी अपनी जिम्मेदारियां बहुत अच्छी तरह संभाली है। मेरी दोनों बेटियांं भी गजब की विजनरी और काम को लेकर जुनूनी है। पूरी कोर टीम जिसमें डा प्रशांत, अनुपम, डा उपेंद्र, आकाश अग्रवाल, ऋषि अग्रवाल जैसे कमाल के साथी हैं जो ग्रुप को नई ऊंचाइयों पर ले जा रहे हैं। आने वाले दिनों में सेज ग्रुप और ज्यादा इनोवेटिव सोच और फास्टेस्ट एक्जीक्यूशन के साथ नए चैलेंजेस को पूरा करेगा।

Posted By: Lalit Katariya

Mp
Mp

 


Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments