Sunday, March 26, 2023
spot_img

Bhopal News: सराफा व्यापारी से वसूली प्रकरण के बाद कोलार थाना और क्राइम ब्रांच में बड़ा फेरबदल

Publish Date: | Thu, 23 Feb 2023 08:49 AM (IST)

भोपाल, नवदुनिया प्रतिनिधि। राजधानी के कोलार थाना क्षेत्र में एक ज्वेलर्स से साढ़े पांच लाख की अडीबाजी के बाद दो सिपाहियों को बर्खास्त कर दिया गया था। मुख्यमंत्री की नाराजगी के बाद कोलार के थाना प्रभारी चंद्रकांत पटेल को लाइन हाजिर कर दिया गया था। बुधवार को डीसीपी के निर्देश पर कोलार थाने के 14 पुलिस कर्मियों को स्थानातंरित कर दूसरे थानों में भेजा गया है। इसी तरह से क्राइम ब्रांच में बड़ा फेरबदल किया गया है।

बता दें कि प्रभारी मंत्री के निर्देश पर हटाए गए एएसआइ बाल बिहारी ने थाने तबादला होने के बाद रवानगी नहीं ली थी, अब उनको एक बार फिर से छोला मंदिर तबादला किया गया है। उनके साथ आशाराम मर्सकोले को भी बैरागढ़ भेजा गया है। इसी तरह से हवलदार आशीष श्रीवास्तव को कोलार से बैरागढ़, हवलदार राकेश मीणा को कोलार से छोला मंदिर, सुधीर जाटव को कोलार से खजूरी सड़क, रामस्वरूप अहिरवार को कोलार से बैरागढ़, कैलाश टेकाम को कोलार से निशातपुरा , संतोष मालवीय को कोलार से गांधीनगर भेजा गया है। आरक्षक भारत सिंह को कोलार से बैरागढ़, कंचन यादव कोलार रोड से छोला मंदिर,धमेंद्र रघुवंशी कोलार से खजूरी सड़क और योगेश गुर्जर को कोलार से गांधीनगर भेजा गया है। इस तरह से कोलार थाने से करीब 12 पुलिस कर्मियों को हटाकर दूसरे थाने भेजा गया है। इनके स्थान पर अलग-अलग थानों से पुलिस कर्मियों के तबादले कोलार किए गए हैं।

क्राइम ब्रांच से पुलिस लाइन

एसआइ वीरेंद्र अहिरवार को पुलिस लाइन, एएसआइ उपेंद्र प्रसाद को पुलिस लाइन, एएसआइ रामदयाल गंगवार को पुलिस लाइन, एएसआइ मुश्ताक बख्स को पुलिस लाइन, कृष्ण कांत सिंह को पुलिस लाइन, हरिहर मिश्रा को पुलिस लाइन, मुख्ताक खान को पुलिस लाइन, राजू बिहारे को पुलिस लाइन भेजा गया है।

क्राइम ब्रांच से थाने भेजा

एएसआइ अनिल दुबे को शाहपुरा, आरक्षक रामबली को ऐशबाग, रोहित मिश्रा को अरेरा हिल्स, आशीष हिंडोरिया को टीलाजमालपुरा, मुकेश वर्मा को हबीबगंज केके शर्मा को टीला, आलोक कुमार को हबीबगंज भेजा गया है।

Posted By: Ravindra Soni

NaiDunia Local

 


Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments