Publish Date: | Sun, 26 Mar 2023 10:20 PM (IST)
Bhopal News : भोपाल, नवदुनिया प्रतिनिधि। अयोध्या नगर के ग्राम अरेड़ी के पास शिव सिटी फेस-दो कालोनी में रविवार सुबह नौ बजे एक दर्दनाक हादसा हो गया। एक ईंट से भरे ट्रक 24 साल की गर्भवती महिला को रौंदता हुआ गुजर गया।
घटना के समय महिला अपनी डेढ़ साल की बेटी की साइकिल ट्रक के पहिए से निकालने की कोशिश कर रही थी। महिला को नाजुक हालत में हमीदिया अस्पताल ले जाया गया। जहां महिला और उसके गर्भ में पल रहे बच्चे को मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने ट्रक को जब्त कर लिया।
अयोध्या नगर थाने के जांच अधिकारी जगदीश तिवारी ने बताया कि शिव सिटी फेस-दो में अजय राय अपनी डेढ़ साल की बेटी अवनी और 24 वर्षीय पत्नी अंकिता राय के साथ रहता था। अजय घर के बाहर ही इलेक्ट्रीशियन की दुकान चलाता है। रविवार सुबह करीब नौ बजे एक मिनी ट्रक उसके घर के सामने खड़ा था। उसमें ईंट भरी थीं।
ड्राइवर किसी का पता पूछ रहा था। इसी दौरान अजय की डेढ़ साल की बेटी अपनी तीन पहिए की साइकिल लेकर खेल रही थी, खेलते- खेलते सड़क पर पहुंचकर उसी ईंट से भरे ट्रक के पीछे पहुंच गई। ट्रक के पीछे बेटी को दूर से देखकर उसकी आठ माह से गर्भवती मां अंकिता दौड़कर उसके पास पहुंची तो बच्ची की साइकिल ट्रक के नीचे आ गई थी।
अंकिता उसे निकालने लगी तो ट्रक चालक ने बिना पीछे देखे ट्रक रिवर्स कर दिया। इसमें महिला का पैर ट्रक के पहिया के नीचे आ गया। जब लोगों ने शोर मचाया तो ट्रक चालक ने मौके से भागने की कोशिश में ट्रक की रफ्तार बढ़ा दी, इससे महिला ट्रक के आगे और पीछे के पहिए के बीच में आ गई और उसके पेट के ऊपर से ट्रक का पहिया निकल गया।
घटना के बाद आरोपित चालक ट्रक को लेकर मौके पर छोड़कर भाग गया। इधर, घटना के बाद लोगों ने महिला को नाजुक हालत में हमीदिया अस्पताल ले जाया गया। जहां डाक्टरों ने महिला और उसके पेट में पल रहे आठ माह के बच्चे को मृत घोषित कर दिया।
बाद में लावारिस ट्रक मिला: थाना प्रभारी नीलेश अवस्थी ने बताया कि हादसे की जानकारी लगने के बाद पुलिस मौके पर पहुंची, जहां पर घटना का मुआयना कर लिया गया।लावारिस ट्रक खड़ा मिला, उसे जब्त कर ट्रक चालक पर एफआइआर दर्ज कर चालक की तलाश की जा रही है।
घर के साथ आसपड़ोस में पसरा रहा मातम
घटना की जानकारी लगते ही अजय राय के घर के साथ आसपास पड़ोसियों में मातम पसर गया था। जिसने भी घटना के बारे में सुना तो यह यही निकला कि उसने बेटी के लिए खुद की जान दे दी। अब पुलिस उस ट्रक चालक की तलाश में लगी है। इधर, घटना के बाद लोगों में सड़क पर चलने वाले तेज रफ्तार वाहनों को लेकर आक्रोश दिखाया। रहवासियों ने सड़क स्पीडब्रेकर बनाने को लेकर पुलिस से भी मांग की है और दिन के समय इन तेज रफ्तार वाहनों पर रोक लगाने की मांग की।
Posted By: Hemant Kumar Upadhyay
Source link
Recent Comments