Publish Date: | Mon, 27 Feb 2023 12:52 PM (IST)
Bhopal News : भोपाल (नवदुनिया प्रतिनिधि)। राजधानी में नियमों को ताक पर रख 12 से 14 वर्ष के बच्चे इलेक्ट्रिक बाइक दौड़ा रहे हैं। जबकि स्मार्ट सिटी के अधिकारियों का कहना है कि यह ई-बाइक को 16 वर्ष की उम्र पूरी कर चुके लोग ही चला सकते हैं। दरअसल रविवार को इंटरनेट मीडिया पर एक वीडियो वायरल हुआ, जिसमें कुछ बच्चे ई-बाइक से खेलते दिख रहे हैं। इसमें बच्चे ई-बाइक को चलाने का प्रयास कर रहे हैं। इसके चारों तरफ वाहन निकल रहे हैं, ऐसे में यदि थोड़ी भी लापरवाही वाहन चालक बरतते तो बड़ा हादसा हो सकता था।
इधर 16 साल से कम उम्र के बच्चों को ई-बाईक चलाने को लेकर सोशल मीडिया पर बहस छिड़ गई। जबकि इस मामले में जिम्मेदारों का तर्क है कि 25 किमी प्रति घंटा की रफ्तार से चलने वाले दो पहिया वाहन सायकिल श्रेणी में आते हैं। ई-बाइक की अधिकतम रफ्तार 20 किमी प्रति घंटा है। ऐसे में ई-बाइक 16 साल के बच्चे चला सकते हैं, लेकिन इससे कम उम्र के बच्चों के लिए यह प्रतिबंधित है। ई-बाइक डाकिंग स्टेशन में यह चेतावनी भी लिखी गई है। लेकिन, कोई भी मोबाइल एप से रजिस्ट्रेशन करने के बाद ई-बाइक का क्यूआर स्केन कर ई-बाइक ले सकता है। बता दें कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने दो फरवरी को स्मार्ट सिटी कंपनी द्वारा शुरू की गई ई-बाइक का लोकार्पण किया था। शहर में कुल 75 ई-बाइक शुरू की गई हैं। इसके लिए छह डाकिंग स्टेशन बनाए गए है। ये स्टेशन टीटी नगर स्टेडियम, आईएसबीटी, एमपी नगर जोन-1, प्लेटिनम प्लाजा (अटल पथ), वन-विहार एवं बोट क्लब पर बने हैं।
20 किलोमीटर प्रतिघंटा है ई-बाइक की गति
सिंगल सिटिंग इलेक्ट्रिक बाइक की अधिकतम गति 20 किमी के साथ ही इसकी फुल चार्ज क्षमता 35 किमी चलने की है। बाइक किराए पर लेने के लिए मोबाईल पर गूगल प्ले स्टोर से चार्टेड बाइक एप डाउनलोड करना होता है। इस पर रजिस्ट्रेशन के बाद 100 रुपए सिक्यूरिटी डिपाजिट कर एप के माध्यम से क्यूआर कोड स्कैन कर बाइक को किराए पर लिया जा सकता है। शुरुआती 15 मिनट के लिए इलेक्ट्रिक बाइक का किराया 20 रुपए है और इसके बाद प्रति मिनट एक रुपए चार्ज होता है।
Posted By: Lalit Katariya
Source link
Recent Comments