Sunday, March 26, 2023
spot_img

Bhopal News: डा बाबा साहब अंबेडकर की जयंती तीन दिन मनाई जाएगी, दो वर्ष बाद बड़े कार्यक्रम होंगे

Bhopal News: भोपाल (नवदुनिया प्रतिनिधि)। डा बाबा साहब आंबेडकर संयुक्त जयंती समारोह समिति के तत्वावधान में शहर के सभी बौद्ध संघटनाओं के पदाधिकारियों की संयुक्त बैठक तुलसी नगर स्थित करुणा बुद्ध विहार के नागसेन सभागृह में हुई। बैठक में आगामी 14 अप्रैल को डा बाबा साहब आंबेडकर की 132 वीं जयंती भव्य स्तर पर मनाने के लिए रुपरेखा तैयार की गई। जिसमें सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि 12 से 14 अप्रैल तक तीन दिन तक डा बाबा साहब आंबेडकर जी की जयंती धूमधाम से मनाई जाएगी।

तीन दिवसीय जयंती समारोह में बच्चों के इंडोर खेल जैसे निबंध, रंगोली, चित्रकला, संगीत खुर्ची, नींबू-चम्मच दौड़, आदि प्रतियोगिताएं आयोजित होगी। सफल प्रतिभागियों को 14 के अप्रैल के प्रमुख समारोह में मुख्य अतिथि व्दारा पुरस्कृत किया जाएगा।इसके अलावा समाज के उन तीन-तीन बच्चों को भी प्रथम, िद्वतीय और तृतीय पुरस्कार से सम्मानित किया जाएगा। जिन्होंने हायस्कुल, हायर सेकेण्डरी की परीक्षा में प्राविण्य सूची में स्थान प्राप्त किया है। 13 अप्रैल को विभिन्न बौद्ध संगठनाओं की सिर्फ महिलाओं व्दारा मंच का संचालन कर अपने अपने विचार व्यक्त किए जाएंगे। साथ ही बीच में बच्चों द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुतियां दी जाएंगी।

इसी दिन रात 11 बजे डा बाबा साहब आंबेडकर जयंती मैदान तुलसी नगर से मोमबत्ती रैली निकाली जाएगी, जो रात 12 बजे के पूर्व बोर्ड आफिस स्थित डा बाबा साहब आंबेडकर की प्रतिमा पर पहुंच कर रात 12.01 पर उन्हें मानवंदना देकर भव्य स्तर पर आतिशबाजी की जाएगी। 14 अप्रेल को डा आंबेडकर जयंती मैदान तुलसी नगर में रात साढ़े सात बजे आमंत्रित सम्मानीय अतिथियों का उद्बोधन होगा और प्रख्यात कलाकारों व्दारा सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुतियां दी जाएंगी। संयुक्त जयंती समारोह समिति के अध्यक्ष रामू गजभिये ने बताया कि कार्यक्रम में बड़ी संख्या में तीन दिन लोग शामिल होंगे।

कोलार में रामनवमी पर होगा अखंड रामायण का पाठ

शहर के कोला में मां वैष्णोदेवी उत्सव एवं जनकल्याण समिति द्वारा श्रीराम नवमी पर श्रीरामचरित मानस पाठ होगा। इसकी तैयारियों को लेकर बैठक हो चुकी है। समिति के अध्यक्ष राहुल सिंह राठौड़ ने बताया कि बैठक में निर्णय लिया गया कि 30 मार्च को श्रीराम नवमी पर श्रीराम जन्म उत्सव के बाद 24 घंटे का अखंड विशाल रामायण पाठ का आयोजन शिरडी पुरम हनुमान के मंदिर पर किया जाएगा। 31 मार्च को विश्राम के बाद विशाल महाआरती एवं भंडारे का आयोजन समिति द्वारा किया जाएगा। इसे लेकर बैठक में सभी रामभक्तों ने भव्यता एवं गैर राजनैतिक पूर्ण करने करने का संकल्प लिया। रामनवमी पर होने वाले श्रीराम चरित मानस का पाठ का वाचन चित्रकूट के गुरुजी और उनकी मंडली द्वारा 24 घंटे तक किया जाएगा। बैठक में शिशिर उपाध्याय, पंडित सुनील त्रिपाठी सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

Posted By: Lalit Katariya

Mp

 


Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments