Monday, March 27, 2023
spot_img

Bhopal News : 100 करोड़ रुपए से पं. रविशंकर मार्केट का विकास, चार मंजिला इमारत बनेगी

Publish Date: | Mon, 06 Mar 2023 02:22 PM (IST)

Bhopal News : भोपाल(नवदुनिया प्रतिनिधि)। राजधानी में पुर्नघनत्वीकरण योजना के तहत पांच नंबर स्थित पं. रविशुकर शुक्ल मार्केट का उन्नयन किया जाएगा। इस पर 100 करोड़ रुपये खर्च होंगे। इस योजना के तहत रहवासियों को वर्तमान से 30 प्रतिशत अधिक फ्लोर एरिया मिलेगा। वहीं जब तक इमारत का निर्माण नहीं हो जाता या तीन वर्ष तक इन्हें अन्य स्थान पर रहने के लिए किराया भी हाउसिंग बोर्ड देगा। इसकी डीपीआर तैयार हो गई है, जल्द ही टेंडर जारी किया जाएगा।

बता दें कि मप्र में हाउसिंग बोर्ड द्वारा पुनर्घनत्वीकरण योजना के अंतर्गत 40 वर्ष पूर्ण कर चुकी जर्जर इमारतों को शामिल किया गया है। इनका निर्माण पीपीपी मो़ड पर किया जा रहा है। इसी तर्ज पर भोपाल में पं. रविशंकर शुक्ल मार्केट समेत अन्य पुराने भवनों का किया जाना है। हालांकि हाउसिंग बोर्ड के अधिकारियों को पांच नंबर मार्केट के व्यापारियों और आवासीय परिसरों में रहने वाले 51 प्रतिशत लोगों से सहमति लेना जरुरी है। इसके बाद रहवासियों और दुकानदारों को दुकान और मकान के लिए अलग से राशि नहीं देना होगा। पुराने रहवासियों और दुकानदारों को केवल एक हजार रुपये स्टांप ड्यूटी चुकानी पड़ेगी। जबकि उन्हें इसके बदले नए और बड़े मकान मिल जाएंगे। वर्तमान में यहां भूतल पर 59 दुकानें और दूसरी मंजिल पर आवासीय परिसर है। लेकिन पुर्नघनत्वीकरण के बाद यहां भूतल समेत चार मंजिला इमारत बनेगी। इससे दुकानदारों और रहवासियों को उनके मकान वापस मिल जाएंगे। जबकि बची हुई संपत्तियों से इसकी लागत वसूल की जाएगी।

जनता क्वार्टर का भी होगा पुर्नघनत्वीकरण

इधर हाउसिंग बोर्ड द्वारा ऐशबाग स्थित जनता क्वार्टर में भी पुर्नघनत्वीकरण योजना के तहत काम होना है। यहां हाउसिंग बोर्ड ने 40 वर्ष पहले 600 से क्वार्टर बनाए थे। वर्तमान में ये दो मंजिला इमारतें जर्जर हो चुकी हैं। अब यहां पुर्नघनत्वीकरण योजना के तहत चार मंजिला इमारत बनेगी। जिससे यहां रहने वाले गरीबों को निशुल्क मकान मिलेंगे। इसके अलावा कोटरा सुल्तानाबाद, सेकंड स्टाप स्थित माचना कालोनी और सरस्वती नगर में भी पुर्नघनत्वीकरण योजना के तहत काम होना है।

इनका कहना

प्रदेश के साथ राजधानी में भी पुर्नघनत्वीकरण योजना के तहत पुरानी और जर्जर हो चुकी इमारतों को पुर्ननिर्माण किया जाना है। इससे रहवासियों को सुरक्षित और बेहतर मकान मिल सकेंगे। साथ ही उन्हें नया भवन बनने तक किराया भी दिया जाएगा।

– चंद्रमौलि शुक्ला, आयुक्त मप्र हाउसिंग बोर्ड

Posted By: Lalit Katariya

Mp

 


Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments