Publish Date: | Mon, 27 Mar 2023 12:04 PM (IST)
Bhopal News: भोपाल। मध्यप्रदेश विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद् (मेपकास्ट) के मिशन एक्सीलेंस कार्यक्रम के अंतर्गत सोमवार से विज्ञान मंथन यात्रा शुरू की जा रही है। इसे सुबह 9.45 पर आनलाइन आयोजित की जाएगी, जिसमें मध्यप्रदेश के 52 जिलों के आठवीं से लेकर बारहवीं कक्षा के चयनित लगभग 1000 प्रतिभाशाली स्कूली विद्यार्थी भाग लेंगे। यह सम्मेलन 27-31 मार्च 2023 तक चलना है। इसमें विद्यार्थियों को पुणे, हैदराबाद, दिल्ली, लखनऊ, देहरादून, मोहाली और भोपाल की राष्ट्रीय प्रयोगशालाओं और वैज्ञानिक संस्थानों की गतिविधियों और उपलब्धियों को जानने और यहां के वैज्ञानिकों से संवाद और सवालों को पूछने का अवसर मिलेगा।
इस बार विद्यार्थियों को नौ वैज्ञानिक संस्थानों का वीडि़यो काल के माध्यम से भ्रमण भी कराया जाएगा। देश के सबसे बड़े अनुसंधान एवं विकास संगठन ‘वैज्ञानिक एवं अनुसंधान परिषद (सीएसआईआर) के हैदराबाद स्थित राष्ट्रीय भू-भौतिकीय अनुसंधान संस्थान (एनजीआरआई) और भोपाल स्थित प्रगत पदार्थ तथा प्रक्रम अनुसंधान संस्थान (एम्प्री) का भ्रमण कराया जाएगा। कृषि विज्ञान में नई दिल्ली के पूसा स्थित भारतीय कृषि अनुसंधान परिषद और पुणे स्थित राष्ट्रीय अंगूर अनुसंधान केंद का भ्रमण कराया जाएगा। विद्यार्थियों को लखनऊ स्थित भारतीय गन्ना अनुसंधान संस्थान (आईआईएसआर) से रूबरू होने का मौका भी मिलेगा। उत्तराखंड ज्ञान एवं प्रौद्योगिकी परिषद् (यूकास्ट), देहरादून, इंडियन इंस्टीट्यूट आफ साइंस, एज्युकेशन एंड रिसर्च, भोपाल एवं इंस्टीट्यूट आफ नैनो साइंस एंड टेक्नोलाजी, मोहाली की वैज्ञानिक उपलब्धियों और कार्यक्रमों से परिचित कराया जायेगा।
विज्ञान मंथन यात्रा की शुरूआत 2007 में हुई थी, जिसका उद्देश्य प्रदेश के विद्यार्थियों में विज्ञान में रूचि पैदा करना और उन्हें करियर के रूप में विज्ञान विषयों को चुनने के लिए प्रोत्साहित करना है। अभी तक विज्ञान मंथन यात्रा में आठ हजार से अधिक विद्यार्थी शामिल हो चुके हैं।
Posted By: Lalit Katariya
Source link
Recent Comments