Publish Date: | Tue, 07 Mar 2023 09:06 AM (IST)
भोपाल, नवदुनिया प्रतिनिधि। राजधानी में सोमवार को हुई वर्षा ने बिजली व्यवस्था की पोल खोलकर रख दी। श्यामला हिल्स, प्रोफेसर कालोनी, इंद्रपुरी, लक्ष्मीनगर समेत शहर के अधिकतर क्षेत्रों में बिजली गुल हो गई। शाम करीब सवा छह बजे से गुल हुई बिजली रात 10 बजे तक नहीं आई। तब तक लोगों को परेशान होना पड़ा। इस दौरान बिजली कंपनी के चैटबोट नंबर को छोड़कर बाकी के माध्यमों से संपर्क कट गया। हालांकि रात 10 बजे के बाद ज्यादातर क्षेत्रों में आपूर्ति बहाल करना शुरू कर दिया था लेकिन रात 12 बजे तक कुछ क्षेत्रों में अंधेरा छाया हुआ था। बिजली कंपनी के अधिकारियों ने बिजली बंद होने की वजह इंद्रपुरी, लक्ष्मीनगर समेत कई क्षेत्रों में तारों पर पेड़ व उनकी डालिया गिरना और फीडरों के इंसुलेटर अचानक खराब होना बताया। वहीं शाहपुरा शासकीय स्कूल के भवन की एक दीवार भी तेज वर्षा के बीच गिर गई।
यहां 33केवी फीडर ही हुए ठप
अरेरा कालोनी व कोटरा क्षेत्र में 33केवी के दो-दो फीडर बंद हो गए। ये फीडर इंसुलेटर के खराब होने के कारण बंद हो हुए थे। जिसके कारण कालोनियों में शाम 6.30 बजे से आपूर्ति बंद हो गई। उल्लेखनीय है कि कोटरा में 33केवी का एक व दो नंबर का फीडर बंद हुआ था। जिसके कारण प्रोफेसर कालोनी, श्यामला हिल्स क्षेत्र में 11केवी के चार फीडर बंद हुए थे। वहीं अरेरा कालोनी ई-एक व ई-दो में 33 केवी के दो फीडर बंद हुए थे। इस वजह से आसपास के क्षेत्राें में बिजली आपूर्ति बंद हो गई थी। बिजली कंपनी के अधिकारियों ने बताया कि वातावरण शुष्क था। ऐसे समय में इंसुलेटर गर्म हो गए थे, इन पर अचानक वर्षा की बूंदे पड़ने के कारण वे खराब हो गए। वर्षा के थमते ही इन्हें ठीक करने के बाद आपूर्ति बहाल कर दी थी।
भोपाल व रानी कमलापति स्टेशन पर भी बिजली गुल
भोपाल रेलवे स्टेशन क्षेत्र में शाम करीब 7:40 बजे अचानक बिजली गुल हो गई, जो कि करीब दो घंटे तक रात 9:40 तक नहीं आई। इसके बाद 10 मिनट के लिए आई फिर से गुल हो गई। बिजली गुल होने के कारण प्लेटफार्म व वेटिंग रूम के पंखे बंद हो गए। यात्रियों को परेशान होना पड़ा। यहां तक की प्लेटफार्म पर लगे वाटर कूलर भी बंद गए। हालांकि स्टेशन के जनरेटर की व्यवस्था है लेकिन इसकी कनेक्टिीविटी केवल कुछ केबिन तक सीमित है!
Posted By: Ravindra Soni
Source link
Recent Comments