Monday, March 27, 2023
spot_img

Bhopal Sports News: चीन सहित नौ देशों की टीमें वर्ल्ड कप शूटिंग चैंपियनशिप में भाग लेने भोपाल पहुंचेगी

Publish Date: | Sun, 19 Mar 2023 01:01 AM (IST)

Bhopal Sports News: भोपाल। मध्यप्रदेश की राजधानी भोपाल फिर से तैयार है अंतर्राष्ट्रीय स्पर्धा के आयोजन के लिए। 20 से 27 मार्च तक भोपाल के बिसनखेड़ी स्थित मध्यप्रदेश राज्य शूटिंग अकादमी में आईएसएसएफ वर्ल्ड कप शूटिंग चैम्पियनशिप में भाग लेने के लिए शनिवार को चीन सहित नौ देशों की टीमें भोपाल पहुंच गई है। राजा भोज विमानतल पर खेल अधिकारी वाणी साहू और शिप्रा श्रीवास्‍तव सहित कई लोग मौजूद थे।चीनी खिलाडि़यों ने भी इस मौके का भरपूर आनंद लिया।

टीमों को जोरदार स्‍वागत किया गया।

पहले दिन ब्राजील, दूसरे दिन सिंगापुर तथा तीसरे दिन शनिवार को चीन सहित कुल नौ टीमें राजधानी पहुंचीं। इसमें 55 सदस्‍यीय चीन का दल भी शामिल है। इसके अलावा डेनमार्क 5,रोमानिया 2, मैक्सिको 1, माल्‍दीव 2, साउदी अरब 8, यूएसए 9, चीनी ताइपे 3 व इंडोनेशिया 10 शामिल है। रविवार को लगभग सभी टीमों के भोपाल पहुंचने की उम्‍मीद है। पिछले माह

खेलो इंडिया का सफल आयोजन मप्र में हुआ था, इसमें सबसे अधिक मुकाबले भोपाल में ही आयोजित हुए थे, इसलिए खेेल विभाग इसे भी सफल बनाने के लिए रात दिन एक कर रहा है। उल्‍लेखनीय है कि मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने 21 मार्च को शाम 6 बजे कुशभाउ ठाकरे सभागार में वर्ल्ड कप शूटिंग प्रतियोगिता का शुभारंभ करेंगे। इसमें 33 देशों के लगभग 325 शूटर्स और 75 से अधिक तकनीकी ऑफिशियल्स शामिल होंगे। इस अवसर पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान वर्ल्ड कप के लिए तैयार की गई वातानुकूलित इंडोर शूटिंग रेंज का वर्चुअल उद्घाटन के साथ ही नाथू बरखेड़ा में बन रहें अंतर्राष्ट्रीय स्पोर्टस काम्पलेक्स का भूमि-पूजन भी करेंगे। इन सब के बन जाने के बाद भोपाल देश में खेलो के हब के रूप में उभरकर सामने आ जााएगा।

Posted By:

Mp

 


Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments