Sunday, March 26, 2023
spot_img

Cancer Hill Accident: भारी वाहनों को रोकने चार साल पहले लगाया था हाइट बार टूटा पड़ा

Publish Date: | Mon, 27 Feb 2023 12:59 PM (IST)

Cancer Hill Accident: ग्वालियर(नईदुनिया प्रतिनिधि)। कैंसर पहाड़ी..जहां स्कूल बस पलटने से एक गर्भस्थ शिशु की मौत हुई, फिर उसकी मां ने जिंदगी और मौत से लड़ते हुए दम तोड़ दिया। यहां भारी वाहन और स्कूली बसों का आवागमन रोकने के लिए चार साल पहले हाइट बार लगाया गया था। महीनों से यह टूटा पड़ा है, लेकिन जिम्मेदारों की आंखें बंद हैं। अब जब हादसा हो गया तब इसे दोबारा लगाने की कवायद हो रही है। इसके टूटने के पीछे भी कहानी चौंकाने वाली है, यह उन वाहन चालकों ने तोड़ा है, जो नो एंट्री में घुसते हैं और डीजल बचाने के चक्कर में यहां से शहर के अंदर होते हुए जाते हैं। लेकिन इन वाहन चालकों पर कार्रवाई नहीं हुई और दोबारा हाइट बार लगाने को लेकर अब तक किसी ने ध्यान नहीं दिया।

यह स्थिति बताती है कि कहीं न कहीं इसमें जिम्मेदारों की भी मिलीभगत है, जिससे यहां से भारी वाहन गुजरें। कैंसर पहाड़ी पर हादसा हुए चार दिन बीत चुके हैं। लेकिन अभी तक यहां ऐसे इंतजाम नहीं किए गए हैं हादसे के बाद भी स्कूली वाहन यहां से गुजर रहे हैं। नईदुनिया टीम ने जब पड़ताल की तो सामने आया कि 2019 में ट्रैफिक पुलिस की अनुशंसा पर यहां नगर निगम ने हाइट बार लगाया था। कुछ महीनों तक यहां से भारी वाहन दौड़ते रहे। इसके बाद वाहनों की टक्कर से ही यह टूट गया, इसके बाद यहां से आवागमन शुरू हो गया। जब हाइट बार लगा था तो स्कूल बसें घूमकर आती थी। लेकिन जब से हाइट बार हटा तो स्कूल बस यहीं से निकलने लगीं।

कैंसर पहाड़ी पर बस हादसे में घायल मासूम जिनिषा अस्पताल से डिस्चार्ज होकर घर पहुंची

कैंसर पहाड़ी पर बस हादसे में घायल हुई मासूम जिनिषा चोपड़ा की अस्पताल से छुट्टी हो गई है। जिन अंगुलियों में चोट लगी थी, उनमें भी थोड़ा मूवमेंट है। अब एक मार्च को बच्ची को ड्रेसिंग के लिए दोबारा अस्पताल लाया जाएगा। उधर मासूम बच्ची के परिवार की आर्थिक स्थिति को देखते हुए शहर के कुछ लोगों ने मदद का आश्वासन भी दिया है। कैंसर पहाड़ी पर मंगलवार को पर्ल्स वैली स्कूल की बस पलट गई थी। इस हादसे में मथुरा की रहने वाली गर्भवती महिला की मौत हो गई थी, इतना ही नहीं महिला के गर्भ में पल रहे आठ माह के मासूम की भी मौत हो गई। हादसे में ग्वालियर के डीडवाना ओली में रहने वाली जिनिषा चोपड़ा भी घायल हुई थी, वह कक्षा-7वीं की छात्रा है। जिनिषा के पिता का नवंबर माह में ही निधन हुआ था, जैसे-तैसे मां परिवार चला रही है। बच्ची की अंगुलियां कुचल गई हैं। इसमें से एक अंगुली में मूवमेंट नहीं था। जिनिषा के स्वजनों ने बताया कि अंगुली में थोड़ा मूवमेंट है। रविवार को उसे अस्पताल से डिस्चार्ज कर दिया।

यहां भारी वाहन और स्कूल बसों का प्रवेश रोकने के लिए निगमायुक्त किशोर कान्याल ने हाइट बार लगाने के लिए बात की है। हाइट बार नगर निगम ही लगाएगी। रंबल स्ट्रिप भी हम लगवाएंगे जिससे यहां तेज गति में वाहन न दौड़ें।

अमित सांघी, एसएसपी

Posted By: anil tomar

Mp

 


Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments