Monday, March 27, 2023
spot_img

Chhatarpur Crime News: उधारी के पैसे न लौटाने पर सरपंच और उसके बेटे ने किसान को गोली मारी

Publish Date: | Mon, 27 Feb 2023 09:36 PM (IST)

Chhatarpur Crime News: छतरपुर. नईदुनिया प्रतिनि​धि। ईशानगर थाना क्षेत्र के ग्राम नदगांय कला में पैसों के लेन-देन के विवाद में गांव के सरपंच और उसके बेटे ने एक किसान पर कट्टे से फायर कर दिया। गोली किसान के घुटने में लगी है। घायल किसान को आरोपित सरपंच ने ही अपने वाहन से जिला अस्पताल पहुंचाया।

यह है मामला

नदगांय कला निवासी 45 वर्षीय प्रतिपाल पुत्र रामरतन यादव उम्र ने करीब तीन वर्ष पहले गांव के बल्लू उर्फ बलराम यादव, जो कि नदगांय कला के वर्तमान सरपंच हैं, से दो लाख रुपये उधार लिए थे। आर्थिक तंगी के चलते प्रतिपाल राशि वापस नहीं दे सका। रविवार रात, जब प्रतिपाल गांव में चल रहे फलदान कार्यक्रम में था तभी बल्लू उर्फ बलराम यादव अपने पुत्र संदीप यादव के साथ यहां पहुंचा और पैसे वापस मांगने लगा। प्रतिपाल ने फसल आते ही पैसा वापस करने की बात कही, लेकिन बलराम नहीं माना और उसके कहने पर पुत्र संदीप ने कट्टा निकालकर प्रतिपाल पर दो फायर कर दिए। इन्हीं में से एक गोली प्रतिपाल के दाहिने पैर के घुटने जा लगी। घटना के बाद सरपंच बल्लू उर्फ बलराम स्वयं अपने वाहन से प्रतिपाल को जिला अस्पताल लाया, लेकिन पुलिस केस होने के कारण चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार के बाद उसे थाने जाने के लिए कहा। प्रतिपाल की रिपोर्ट पर ईशानगर थाने में बलराम और उसके पुत्र संदीप के विरुद्ध धारा 307, 34 के तहत प्रकरण पंबीबद्ध किया गया और इसके बाद उसे पुन: जिला अस्पताल लाया गया।

Posted By: anil tomar

Mp

 


Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments