Chhatarpur Crime News: छतरपुर.नईदुनिया प्रतिनिधि। छतरपुर जिले के ओरछा रोड थाना पुलिस ने पाठक पेट्रोल पंप के आगे देरी गांव की ओर से एक आरोपित को दबोच लिया है। आरोपित पैदल ही बैग में गांजा लेकर जा रहा था। पुलिस ने आरोपित की तलाशी ली तो दो बैग में छह किलो सात सौ ग्राम गांजा बरामद किया गया है। पुलिस ने गांजा जब्त कर लिया है। आरोपित पर एनडीपीएस एक्ट में केस दर्ज कर लिया गया है।
ओरछा रोड थाना प्रभारी अभिषेक चौबे ने बताया कि मुखबिर से मिली सूचना के बाद उनकी टीम ने ग्राम देरी बाजना पुरवा कच्चा रास्ता के पास से आरोपित स्वामी यादव पिता चिरोंजी यादव निवासी ग्राम देरी को दबोचा है। संदेही स्वामी यादव के पास मिले दोनों थैलो की तलाशी ली गई तो एक थैले में तीन और दूसरे थैले में चार पैकेट जब्त किए गए हैं। पुलिस ने गवाहों की मौजूदगी में पैकटों को खोलकर चेक किया गया तो पाया गांजा की पुष्टि हुई है। थाना प्रभारी के मुताबिक आरोपित से जब्त गांजा छह किलो सात सौ ग्राम है। बाजार में इस गांजे की कीमत करीब 70 हजार रुपये है। शहर से सप्लाई हुआ था
जब्त किया गांजा
पुलिस ने आरोपित स्वामी यादव से पूछताछ की तो उसने बताया कि गांजे की यह खेप छतरपुर शहर में छोटू उर्फ मुलायम यादव पिता प्रभूदयाल यादव निवासी लखरावन थाना सिटी कोतवाली जिला छतरपुर से खरीदी है। स्वामी के बताए मुताबिक पुलिस अब छोटू को तलाश कर रही है। साथ ही उम्मीद है कि इस मामले में पूछताछ में कड़ी से कड़ी जोड़कर पुलिस बड़े रैकेट तक पहुंच सकती है।
Posted By: Nai Dunia News Network
Recent Comments