chhatarpur news: बड़ामलहरा/ चंदला . नइदुनिया प्रतिनिधि। बड़ामलहरा और चंदला में रविवार शाम को बारिश और ओलावृष्टि से किसानों पर संकट आ गया है। दोनों जगह करीब 20 मिनट तक बारिश हुई है। इसके साथ 10 मिनट तक ओले गिरे हैं। दोनों जगह के करीब एक दर्जन से ज्यादा गांवों में नुकसान होने की आशंका है। कई गांवों में देर तक बारिश हुई है। इससे फसल भीगने से नुकसान होगा। लोगों ने प्रशासन से नुकसान पर राहत राशि देने की मांग की है।
बड़ामलहरा में दोबारा ओलावृष्टि
यहां बता दें, बड़ामलहरा के 47 गांवों में पिछले दिनों ओलावृष्टि से गेहूं के साथ अन्य फसलों में बड़ा नुकसान हुआ है। पूर्व में हुई ओलावृष्टि के बाद सर्वे कार्य किया जा रहा है। इसी बीच रविवार को बड़ामलहरा के सड़वा, धनगुंवा, मदनीबार सहित अन्य गांवों में ओले गिरे हैं। इसके साथ ही चंदला के ग्रामीण क्षेत्रों में भी ओलावृष्टि से नुकसान हुआ है। ग्रामीणों का कहना है कि उनके नुकसान का आंकलन कर राहत राशि प्रदान की जाए।
Posted By: anil tomar
Source link
Recent Comments