आलीराजपुर। आलीराजपुर। मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान सोमवार को आलीराजपुर के भगोरिया हाट में सम्मिलित हुए। बस स्टैंड पर सीएम आदिवासी परंपरा के रंग में रंगे नजर आए। यहां उन्होंने आदिवासी समाजजनों को भगोरिया की बधाई दी। इस दौरान आदिवासी समाज के दलों ने पारंपरिक नृत्य की प्रस्तुति से समां बांध दिया।अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के पूर्व मातृशक्ति के सम्मान में सीएम के सुरक्षा घेरे की कमान महिला पुलिस अफसर व कर्मियों को सौंपी गई है। बस स्टैंड पर बने सभा स्थल पर महिला अफसरों के नेतृत्व में टीम तैनात कर दी गई है।
मुख्यमंत्री के आगमन के पूर्व भगोरिया नृत्य की धूम, एसडीएम भी थिरकीं
मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के आगमन के पूर्व यहां बस स्टैंड पर बनाए गए सभा स्थल पर भगोरिया नृत्य की धूम शुरू हो गई है। दल यहां पारंपरिक परिधान में आदिवासी भगोरिया नृत्य कर रहे हैं। यहां ड्यूटी पर तैनात एसडीएम लक्ष्मी गामड़ भी इस दौरान जमकर थिरकीं।
Posted By: Prashant Pandey
Source link
Recent Comments