Monday, March 27, 2023
spot_img

सीएम शिवराज सिंह चौहान महिदपुर में आज विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास करेंगे

महिदपुर। राज्य स्तरीय रोजगार दिवस कार्यक्रम गुरुवार को महिदपुर विकासखंड में होगा। मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान स्व-रोजगार प्रारंभ करने वाले युवाओं को विभिन्न योजनाओं में स्वीकृति-पत्रों का वितरण करेंगे। साथ ही 750 करोड़ रुपये के विकास कार्यों का लोकार्पण और शिलान्यास भी करेंगे। विधायक बहादुरसिंह चौहान ने बताया कि राज्यस्तरीय रोजगार दिवस कार्यक्रम के अंतर्गत मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान गुरुवार को महिदपुर आएंगे।

औद्योगिक क्षेत्र का शिलान्यास

कृषि उपज मंडी में आयोजित सभा को संबोधित करेंगे। साथ ही कालीसिंध नदी पर सामाकोटा डेम, शिप्रा नदी पर हरबाखेड़ी डेम, जल जीवन मिशन के अंतर्गत जल निगम की योजना, कालीसिंध नदी पर पुलिया, पचास बिस्तरीय हास्पिटल के नवीन भवन, झारड़ा में सीएम राइज स्कूल भवन, झारड़ा में महाविद्यालय भवन, महिदपुर रोड में औद्योगिक क्षेत्र का शिलान्यास करेंगे। साथ ही प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना अंतर्गत ग्राम इंदौख से बड़ौद मार्ग का भूमिपूजन करेंगे।

सीएम करेंगे रोड शो

मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान के आगमन को लेकर तैयारियां हो चुकी है। दशहरा मैदान में हेलीपेड बनकर तैयार हो गया है। साथ ही सीएम शिवराजसिंह चौहान खुले रथ में सवार होकर दशहरा मैदान से आंबेडकर चौराहे तक होते हुए कृषि उपज मंडी पहुंचेंगे। रास्ते में 100 से ज्यादा मंचों पर विभिन्न सामाजिक, धार्मिक और राजनीतिक संस्थाओं के कार्यकर्ता सीएम का स्वागत करेंगे।

जिलास्तर पर होगा कार्यक्रम

विधायक चौहान ने बताया कि महिदपुर में होने वाले राज्यस्तरीय समारोह के साथ ही प्रदेश के सभी जिला मुख्यालयों पर भी कार्यक्रम होंगे। उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री शिवराजसिंह चौहान हरदा, अशोक नगर, कटनी और निवाड़ी जिले के एक-एक हितग्राही से वर्चुअल संवाद भी करेंगे। साथ ही जिला मुख्यालयों में होने वाले कार्यक्रम में हितग्राहियों को स्वीकृति-पत्र दिलवाएंगे।

Posted By: Prashant Pandey

Mp

 


Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments