दमोह(नईदुनिया प्रतिनिधि)। लाडली बहना योजना के तहत सभी संबंधित विभागों के अधिकारी वांछित कार्रवाई सुनिश्चित करें। केवाईसी कार्य बैंकों से कोआर्डिनेट कर कराया जाए गांव में मुनादी कराई जाए और शहरी क्षेत्रों में भी इसका प्रचार-प्रसार किया जाए। कलेक्टर एसकृष्ण चैतन्य ने सोमवार को इस संबंध में सभी संबंधित अधिकारियों से कहा कि यह कार्य शासन की सर्वोच्च प्राथमिकता का है, इसे प्राथमिकता से सुनिश्चित किया जाए। उन्होंने जिला अग्रणी प्रबंधक एलडीएम को बैंक खाता खोलने में आवश्यक सहयोग करवाने के लिए कहा। कलेक्टर साप्ताहिक समय सीमा बैठक में दिशा निर्देश दे रहे थे। इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत अजय श्रीवास्तव, एडिशनल कलेक्टर नाथूराम गोड़ और व्हीसी के माध्यम से एसडीएम, तहसीलदार, सीईओ जनपद पंचायत और नगरीय निकायों के अधिकारी तथा जिलाधिकारी सभा कक्ष में मौजूद रहे।
कलेक्टर श्री चैतन्य प्रधानमंत्री और मुख्यमंत्री किसान कल्याण निधि के संबंध में चर्चा करते हुए केवाईसी और आधार सीडिंग के कार्य की प्रगति जानकारी लेते हुए राजस्व अधिकारियों से कहा कि इस सप्ताह इस कार्य को पूरा करा लिया जाए। संबल के लंबित प्रकरणों के संबंध में सीईओ जनपद पंचायतों को दिशा निर्देश देते हुए त्वरित निराकरण के निर्देश दिए। राजस्व वसूली की समीक्षा करते हुए सभी राजस्व अधिकारियों और संबंधित अधिकारियों से वसूली लक्ष्य अनुसार सुनिश्चित करने के लिए कहा। भूजल अधिनियम के तहत पारित आदेश का पालन सुनिश्चित कराने के साथ ही सभी एसडीएम से कहा कि विशेष प्रकरणों में निर्देशानुसार स्वीकृति दें, अन्यथा नहीं बिना अनुमति के बोर ना हो यह सभी सुनिश्चित किया जायें। साथ ही कहा गया कोलाहल अधिनियम का पालन सुनिश्चित कराया जाए कहीं उल्लंघन होने पर कार्रवाई की जाए।
कलेक्टर ने जल निगम और लोक स्वास्थ्य यांत्रिकी विभाग के अधिकारियों से जल आपूर्ति के संबंध में जानकारी लेकर आवश्यक और समुचित दिशा निर्देश दिए। उन्होंने वन क्षेत्रों में अग्नि दुर्घटना के संबंध में कहा कि चिंहाकिंत क्षेत्रों में आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित कराई जाए। सीएम हेल्पलाइन के साथ अन्य प्रकरणों का निराकरण समय सीमा में करने के लिए कहा। उन्होंने पशु चिकित्सा विभाग से टीकाकरण की जानकारी लेकर सभी गोवंश का टीकाकरण तथा टैग संबंधी दिशा निर्देश दिए। अधिकारियों से कहा कि सभी स्व सहायता समूह के जिनके खाता खोलना शेष है खुलवाए जाएं बैठक के दौरान स्वरोजगार मूलक योजनाओं की समीक्षा करते हुए लक्ष्य प्राप्ति सुनिश्चित करने के निर्देश दिए गए। बैठक में एसडीएम गगन विषेन, सीएमएचओ डा. संगीता त्रिवेदी, प्रदीप राय सहित जिला अधिकारी मौजूद रहे।
Posted By: Nai Dunia News Network
Source link
Recent Comments