Publish Date: | Mon, 27 Feb 2023 11:46 AM (IST)
Combing patrolling campaign : जबलपुर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। होली से पहले बदमाशों को पकड़ने का सिलसिला जारी हाे चुका है। रविवार और सोमवार की रात पुलिस काम्बिंग पर निकली। इस दौरान टीमों के द्वारा दबिश देते हुए काम्बिंग गश्त के दौरान 121 गैर म्यादी एवं 260 गिरफ्तारी वारंटियों को पकड़ा गया तथा 138 जमानती वारंट तामील किए गए। वहीं गश्त के दौरान दो आरोपियों को चाकू के साथ तथा दो आरोपियों को 34 पाव देसी शराब के साथ पकड़ा गया है।
Combing patrolling campaign : काम्बिंग गश्त के दौरान पुलिस ने पांच घंटे में 519 वारंटी दबोचे, देखें वीडियो#Combingpatrollingcampaign #JabalpurcrimeNews #MadhyaPradeshNews #होली2023 #holi2023https://t.co/4POqTKXD1s pic.twitter.com/GlWFD0fzeg
— NaiDunia (@Nai_Dunia) February 27, 2023
Combing patrolling campaign : काम्बिंग गश्त के दौरान पुलिस ने पांच घंटे में 519 वारंटी दबोचे, देखें वीडियो#Combingpatrollingcampaign #JabalpurcrimeNews #MadhyaPradeshNews #होली2023 #holi2023https://t.co/4POqTKXD1s pic.twitter.com/ClLqIYVU0T
— NaiDunia (@Nai_Dunia) February 27, 2023
Combing patrolling campaign : काम्बिंग गश्त के दौरान पुलिस ने पांच घंटे में 519 वारंटी दबोचे, देखें वीडियो#Combingpatrollingcampaign #JabalpurcrimeNews #MadhyaPradeshNews #होली2023 #holi2023https://t.co/4POqTKXD1s pic.twitter.com/cVvc7NIstN
— NaiDunia (@Nai_Dunia) February 27, 2023
Combing patrolling campaign : काम्बिंग गश्त के दौरान पुलिस ने पांच घंटे में 519 वारंटी दबोचे, देखें वीडियो#Combingpatrollingcampaign #JabalpurcrimeNews #MadhyaPradeshNews #होली2023 #holi2023https://t.co/4POqTKXD1s pic.twitter.com/idVUmhvmGL
— NaiDunia (@Nai_Dunia) February 27, 2023
पुलिस अधीक्षक जबलपुर सिद्धार्थ बहुगुणा ने बताया कि होली पर्व को ध्यान में रखते हुए एवं अपराधों की रोकथाम हेतु आधी रात से सुबह तक अभियान चलाया गया।अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (दक्षिण) संजय कुमार अग्रवाल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (उत्तर/ यातायात) प्रदीप सेन्डे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) शिवेश सिंह बघेल, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (अपराध) समर वर्मा तथा समस्त नगर पुलिस अधीक्षकों-एसडीओपी के मार्गदर्शन में समस्त थाना प्रभारी शहर एवं देहात द्वारा हमराह स्टाफ के काम्बिग गस्त की गयी। काम्बिंग गस्त के दौरान वारंटी एवं लंबित मामलों में फरार आरोपियों की गिरफ्तारी हेतु प्रत्येक थाने में तीन से चार टीमें बनाई गई। एक टीम के प्रभारी थाना प्रभारी स्वयं थे एवं अन्य टीम के प्रभारी उप निरीक्षक / सहायक उप निरीक्षक स्तर के अधिकारी थे।
Posted By: Dheeraj Bajpaih
Recent Comments