Sunday, March 26, 2023
spot_img

Crime In Balaghat : बालाघाट, मंडला, डिंडौरी में चोरी करने वाले तीन गिरफ्तार, एक फरार, देखें वीडियो

Publish Date: | Mon, 27 Feb 2023 04:04 PM (IST)

Crime In Balaghat : बालाघाट (नईदुनिया प्रतिनिधि)। बालाघाट जिले के साथ ही मंडला, डिंडौरी समेत अन्य जिलों में चोरी की वारदात को अंजाम देने चांगोटोला, केवलारी व राजनांदगांव के तीन शातिर चोरों को बालाघाट जिले की लामता व परसवाड़ा पुलिस ने पकड़ा है। जिनके कब्जे से पुलिस ने साढ़े तीन लाख रुपये कीमत के सोने-चांदी के जेवरात, 11 हजार रुपये नगद व चोरी करने में शामिल आल्टो कार इस तरह से कुल पांच लाख 11 हजार रुपये का मशरुका जप्त किया गया है।

पुलिस अधीक्षक समीर सौरभ ने बताया कि छह फरवरी को प्राथी उमेन्द्र पिता रुपलाल सिरसाठे 23 वर्ष वार्ड क्रमांक 16 नरसिंगा लामता निवासी व प्राथी राजेन्द्र पिता सूरजलाल सोनकर वार्ड क्रमांक 14 नरसिंगा लामता निवासी ने थाने में शिकायत दर्ज करवाई थी। उनके मकानों में चोरो ने सामग्री को चोरी किया है। जिस पर पुलिस ने चोरी का अपराध दर्ज कर मामले को विवेचना में लिया था। वहीं अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आदित्य मिश्रा, विजय डावर, एसडीओपी परसवाड़ा सतीश साहू के मार्गदर्शन में एसआइटी का गठन कर चोरो की तलाश शुरु की गई थी।

मुस्तफा से की पूछताछ तो पकड़ाए चोर

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि मामले की विवेचना के दौरान मुखबिर से मिली सूचना के आधार पर मुस्तफा उर्फ गुड्डु पिता रज्जाक शाह 45 वर्ष निवासी मालनवाड़ा थाना केवलारी जिला सिवनी, मकबुल पिता राजुल शाह 35 वर्ष मउ थाना चांगोटोला व भारद्धवाज उर्फ भारत पिता अनिल कोसा 22 वर्ष बिचारपुर थाना चिलहटी जिला राजनांदगांव को पकड़कर उनसे पूछताछ की तो उन्होंने लामता, परसवाड़ा के साथ ही मंडला व डिंडौरी समेत अन्य जिलों में चोरी की वारदात को अंजाम देने की बात स्वीकार की है। वहीं इनका एक अन्य सहयोगी फरार होने पर सफल हो गया है। जिसकी पुलिस तलाश कर रही है।

मकबूल पर 13, मुस्तफा पर 11 व भारद्धवाज पर पांच अपराध दर्ज

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि शातिर चोर मकबूल के विरुद्ध संपति से संबंधित बालाघाट जिला व अन्य जिलों में कुल 13 अपराध दर्ज है। इसी प्रकार मुस्तफा के विरुद्ध 11 व भारद्धवाज के विरुद्ध कुल पांच अपराध दर्ज है। जिनमें से कुछ न्यायालय के समक्ष पेश किए गए है तो कुछ विचाराधीन है। जिसके चलते ही इन आरोपितों के विरुद्ध 110 के तहत भी अलग से कार्रवाई की जाएगी। इन चोरो को पकड़ने की कार्रवाई में थाना प्रभारी लामता पीएम डामोर, उपनिरीक्षक संजीव दीक्षत, पंकज साक्य, सहायक उपनिरीक्षक नागेन्द्र पटेल, प्रधान आरक्षक तिलकचंद सोनेकर, नरेन्द्र जैतवार, आरक्षक विनोद विश्वकर्मा समेत अन्य पुलिस स्टाफ मौजूद रहा।

Posted By: Dheeraj Bajpaih

Mp

 


Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments