Sunday, March 26, 2023
spot_img

Damoh News: मंदिर में श‍िवलिंग को कर दिया खंडित, आरोपित युवक को पुलिस ने किया गिरफ्तार

Publish Date: | Mon, 06 Mar 2023 11:15 PM (IST)

Damoh News: मडियादो नईदुनिया न्यूज। हटा विकासखंड के मडियादो बालिका छात्रावास के पास नाले के समीप बने भगवान शंकर के छोटे मंदिर में रविवार रात असमाजिक तत्व द्वारा पत्थर पटककर शिवलिंग को खंडित कर दिया गया था। इस घटना में शिवलिंग पिंडी से लिपटा शेषनाग व नंदी की मूर्ति खंडित हो गई। साथ ही घटना स्थल पर हाथ में पहनने वाला पीतल का कड़ा और खाली शराब का पाव मिला था।

जैसे ही यह सूचना गांव में फैली ग्रामीण मौका स्थल पर जुटना शुरू हो गए। धार्मिक भावनाओं को आहत करने वाली घटना के बाद ग्रामीणों ने नाराजगी जाहिर की और पुलिस से कड़ी कार्यवाई की मांग की।

मंदिर का निर्माण कराने वाले सेवाराम नामदेव ने बताया कि सुबह जब वह मंदिर पहुंचे तो शिवलिंग के पास पत्थर पड़ा हुआ था व नंदी व शेषनाग की मूर्ति खंडित मिली। वहीं सूचना के बाद मडियादो पुलिस द्वारा मौके पर पहुंचकर घटना की जांच शुरू कर दी है। बतादें की ढाई साल पहले भी इस जगह पर शिवलिंग को खंडित करने का प्रयास किया जा चुका है।

6 घंटे में पुलिस को मिली सफलता

मडियादो पुलिस द्वारा मामले की संवेदनशीलता को तत्काल घटना से जुड़े साक्ष्य एकत्रित कर आरोपित को पकड़ने में सफलता हासिल की गई और मात्र 6 घंटे में गुत्थी सुलझा ली गई। पुलिस द्वारा कड़ोरी पिता नत्थू बसोर 22 वर्ष को गिरफ्तार कर पूछताछ की। जिसमें आरोपित द्वारा शराब के नशे में पत्थर पटककर शिवलिंग तोड़ा जाना स्वीकार किया।

थाना प्रभारी ब्रजेश पांडे ने बताया की ग्रामीणों द्वारा सूचना दी गई थी जिसके बाद पुलिस द्वारा जांच शुरू कर प्रथम संदेह आधार पर घेराबंदी कर कड़ोरी को पकड़ा गया जिसने शराब के नशे में घटना कारित करना स्वीकार किया। जिस पर कार्यवाई की गई। इस कार्यवाई में अहम भूमिका निभाने में थाना प्रभारी ब्रजेश पांडेय, एएसआई जगन्नाथ पटेल, ज्ञानी सिंह, प्रधान आरक्षक रूपेश तिवारी, आरक्षक इंद्रजीत, अवनीश, महिला आरक्षक साक्षी कारोलिया की अहम भूमिका रही।

Posted By: Hemant Kumar Upadhyay

Mp

 


Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments