Publish Date: | Thu, 23 Feb 2023 03:56 PM (IST)
Dindori News : डिंडौरी शहपुरा (नईदुनिया प्रतिनिधि)। जिले के सरकारी अस्पतालों में एंंबुलेंस होने के बाद भी इसका लाभ जरूरतमंदों को नहीं मिल पा रहा है। ऐसा ही एक मामला सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शहपुरा में गुरुवार को सामने आया है, जहां रेफर किए गए रोगी को स्वजन हाथ ठेला में घर ले गए। इससे संबंधित वीडियो और फ़ोटो भी इंटरनेट मीडिया में वायरल हुआ है।
शहपुरा के वार्ड क्रंमाक 15 निवासी संतू पिता झडुआ बनवासी उम्र 45 शहपुरा में पल्लेदारी करते हैं। बुधवार को कार्य के दौरान सुबह लगभग 10 बजे के आसपास लकवा का अटैक आया। तत्काल सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र शहपुरा ले जाकर भर्ती कराया गया। प्राथमिक इलाज के बाद डाक्टरोंं ने मेडिकल अस्पताल जबलपुर रेफर कर दिया। आर्थिक हालात ठीक न होने के चलते संतू की पत्नी ने जबलपुर ले जाने में असमर्थता जाहिर की। हाथ ठेले में लिटाकर संतु को उसकी पत्नी अन्य लोग अपने घर ले गए। स्वजनों ने बताया कि संतू का एक बेटा है, जो पिछले कुछ वर्ष से भोपाल में रह रहा है।
शहपुरा के जागरूक लोगों ने बताया कि अस्पताल में चार से पांच एंंबुलेंस हैं। इसके बाद भी गरुवार को नगर के मुख्य मार्ग में एक महिला अपने लकवाग्रस्त पति को बीमारी होने के बाद सामुदायिक स्वास्थ्य क्रेन्द्र शहपुरा से हाथ ठेला में अपने घर ले जाती नजर आई। बुधवार को भर्ती रोगी स्थिति को देखते हुए उसे जबलपुर रेफर कर दिया गया। आरोप है कि इस स्थिति को देखकर कोई भी जिम्मेदार महिला की मदद को आगे नहीं आया। किसी का भी दिल नहीं पसीजा कि एंंबुलेंस फोन कर घर तक रोगी को भिजवा दें। अस्पताल स्टाफ पर भी इस ओर कोई ध्यान नहीं दिए जाने से व्यवस्था पर सवाल खड़े हो रहे हैं।
Posted By: Dheeraj Bajpaih
Source link
Recent Comments