Drone in MP: भोपाल (राज्य ब्यूरो)। मध्य प्रदेश में प्रत्यारोपण के लिए अंगों व दवाओं की डिलीवरी, रेत खदान की निगरानी, कृषि में पोषक तत्वों और कीटनाशकों का छिड़काव, रैलियों और कार्यक्रमों के दौरान भीड़ की निगरानी आदि में ड्रोन का उपयोग किया जाएगा। अब राज्य सरकार और ड्रोन खरीदेगी। इसके लिए बजट में प्रविधान किया जा रहा है। सरकार ने तय किया है कि कृषि, खनन, पुलिस, आपदा, वन, सिंचाई, भूमि सर्वेक्षण, स्वास्थ्य, बिजली आदि में ड्रोन का उपयोग किया जाएगा।
वन विभाग खरीदेगा ड्रोन
वन विभाग प्रदेश के वनों और वन्यजीवों की निगरानी के लिए ड्रोन खरीदेगा। ड्रोन में नाइट विजन कैमरे लगाकर निगरानी की जाएगी। वित्तीय वर्ष-2022 में वन विभाग ने 100 ड्रोन खरीदने की योजना बनाई थी। इस वित्तीय वर्ष में भी ड्रोन खरीदने के लिए कैंपा फंड से राशि की मांग की गई है। वन कर्मियों को ड्रोन उड़ाने का प्रशिक्षण भी दिया जाएगा। हालांकि वन विभाग ड्रोन किराए पर लेने के प्रस्ताव पर भी विचार कर रहा है।
मध्य प्रदेश में रैली-आंदोलन सहित रेत खदानों की भी अब ड्रोन से होगी निगरानी
भोपाल (राज्य ब्यूरो)। मुख्यमंत्री के विधानसभा क्षेत्र बुधनी में मेडिकल कालेज शुरू करने के लिए आगामी बजट में सौ करोड़ रुपये से ज्यादा की राशि का प्रविधान करने की तैयारी है। यहां पर बीएससी नर्सिंग की 60 सीटों का नर्सिंग कालेज और इतनी ही सीट वाला पैरामेडिकल कालेज खोला जाएगा। यह प्रदेश का पहला ऐसा मेडिकल कालेज होगा, जहां नर्सिंग और पैरामेडिकल कालेज भी साथ में शुरू किए जा रहे हैं। इस कालेज में अभी एमबीबीएस की सौ सीटें होंगी। इसके लिए पांच सौ बिस्तर का अस्पताल बनाया जाएगा। निर्माण की जिम्मेदारी मप्र भवन विकास निगम को दी गई है।
ये किए जा चुके है प्रयोग
– खेतों में कीटनाशक का ड्रोन से छिड़काव कराया गया।
– बांधों के जल स्तर का आकलन ड्रोन से किया जा रहा है।
– धरना, आंदोलन, रैली और कार्यक्रमों की निगरानी पुलिस की देखरेख में ड्रोन तकनीक से कराई जाती है।
– राजस्व विभाग प्रदेश में भूमि सर्वेक्षण का कार्य ड्रोन से ही करा रहा है।
Posted By: Prashant Pandey
Source link
Recent Comments