Monday, March 27, 2023
spot_img

Edible Oil Price in Indore: सोयाबीन की आवक कमजोर, तेल में उपभोक्ता मांग से भाव में मजबूती

Publish Date: | Tue, 07 Mar 2023 02:20 AM (IST)

Edible Oil Price in Indore: इंदौर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। सोयाबीन तेल में होली-रंगपंचमी त्योहार की मांग अच्छी होने और प्लांटों द्वारा कम दामों पर माल नहीं बेचने के कारण स्थानीय बाजार में कीमतें मजबूती पर टिकी हुई हैं। इंदौर में सोयाबीन तेल 1105-1110 रुपये प्रति दस किलो पर पहुंच गया। दरअसल, इस साल होलिका दहन अलग-अगल स्थानों पर दो दिन होने और बुधवार को भी धुलेंडी होने से मंडियों में गुरुवार तक आवक बेहद कमजोर रहने वाली है।

व्यापारियों का कहना है कि हम्माल, मजदूर होली-रंगपंचमी की वजह से अपने-अपने घर चले जाते हैं। इससे मंडियों में गाडि़यों में माल भरने और उतरवाने में मजदूरों की कमी के कारण ज्यादातर ट्रासपोर्ट भी रंगपंचमी के बाद ही गाडियां भरेंगे। सोयाबीन की आवक इस सप्ताह कम रहने की आशंका है। यही वजह है कि प्लांट भी कम दामों पर सोया तेल बेचने के इच्छुक नहीं है। चीन के डालियन एक्सचेंज में पाम तेल कमजोर कारोबार कर रहा है। सीबीओटी सोयाबीन और सोया तेल प्रोजेक्शन में गिरावट आई है। चीन और सीबीओटी में कमजोरी को देख केएलसी भी कुछ कमजोर देखने को मिली है। 1 से 15 मार्च के बीच मलेशिया का पाम तेल एक्सपोर्ट 48.55 फीसद बढ़ने का अनुमान है। मजबूत एक्सपोर्ट से केएलसी की कमजोरी पर लगाम लग सकती है। इंदौर छावनी मंडी में सोयाबीन बेस्ट 5450, एवरेज 4800-5000 रुपये क्विंटल तक बिका।

लूज तेल के दाम – (प्रति दस किलो के भाव) मूंगफली तेल इंदौर 1700, मुंबई मूंगफली तेल 1700, इंदौर सोयाबीन रिफाइंड 1105-1110, इंदौर सोयाबीन साल्वेंट 1075-1080, इंदौर पाम 1028-1030, मुंबई सोया रिफाइंड 1105, मुंबई पाम तेल 990, राजकोट तेलिया 2660, गुजरात लूज 1675, कपास्या तेल इंदौर 1000 रुपये ।

प्लांटों में सोयाबीन के दाम – रामा 5400, कृति 5450, प्रकाश 5470, खंडवा 5525, एमएस साल्वेक्स 5500, धानुका 5500, प्रेस्टीज 5475, नीमच प्रोटीन 5500, सालासर 5525, सूर्या 5470, सांवरिया 5525, अवी एग्रो 5400 रुपये प्रति क्विंटल के भाव बोले गए।

कपास्या खली के दाम – (60 किलो भरती) इंदौर 1800, देवास 1800, उज्जैन 1800, खंडवा 1775, बुरहानपुर 1775, अकोला 2700 रुपये।

Posted By: Hemraj Yadav

Mp

 


Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments