Publish Date: | Sun, 26 Mar 2023 10:54 AM (IST)
Electricity is saving News: ग्वालियर (नईदुनिया प्रतिनिधि) अब धीरे-धीरे मौसम में गर्मी बढ़ रही है इसके साथ ही बढ़ रहा है एसी की खरीदी का बाजार । यूं तो बाजार में कई तरीके के एसी आते हैं और हम यह नहीं समझ पाते हैं कि हमारी जरूरत के हिसाब से कौन सा एसी ठीक है। जो ना सिर्फ हमें गर्मी से बचाए बल्कि हमारी जेब पर पढ़ने वाले भारी-भरकम बिजली के बिल का बोझ भी कम कर दे। इसके लिए एसी को 3 स्टार और 5 स्टार की रेटिंग में बांटा गया है,लेकिन इनमें फर्क क्या है यह हमें नहीं पता। आइए एक नजर में देखते हैं कि 3 स्टार और 5 स्टार रेटिंग के एसी किस तरह से बिजली बचाते हैं।
-फाइव स्टार एसी में बड़ा कंडेंसन होता है, जिसके चलते इसका इस्तेमाल करने पर इलेक्ट्रिसिटी की खपत कम होती है। वहीं थ्री स्टार रेटिंग वाले एसी उपकरणों में छोटे कंडेंसन होते हैं। इस कारण इनका उपयोग करने पर बिजली का बिल ज्यादा आता है।
-एक घंटे थ्री स्टार रेटिंग वाले एसी का उपयोग करते हैं। ऐसे में वह 1.1 यूनिट की खपत करता है। वहीं 1.5 टन का फाइव स्टार रेटिंग वाला एसी इतनी ही देर में 0.84 यूनिट की खपत करता है। यानि इससे भी बिजली की बचत |
-एनर्जी एफिशियंसी के कारण थ्री स्टार एसी के मुकाबले फाइव स्टार एसी थोड़े ज्यादा महंगे होते हैं। इसके अलावा फाइव स्टार एसी में कई शानदार फीचर्स भी मिलते हैं।
Posted By: anil tomar
Source link
Recent Comments