Friday, March 24, 2023
spot_img

Flights From Indore: अहमदाबाद और लखनऊ के लिए नई उड़ानें शुरू करेगी इंडिगो

Publish Date: | Thu, 23 Feb 2023 08:14 AM (IST)

Flights From Indore: इंदौर, नईदुनिया प्रतिनिधि। उड़ान कंपनी इंडिगो 26 मार्च से लागू हो रहे समर शेडयूल में इंदौर से अहमदाबाद और लखनऊ के लिए नई उड़ानें शुरू करेगी। अहमदाबाद के लिए तीसरी और लखनऊ के लिए दूसरी उड़ान होगी। कंपनी ने बुकिंग शुरू कर दी है। उम्मीद की जा रही है कि कंपनी प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के लोकसभा क्षेत्र वाराणसी से इंदौर के बीच भी जल्द उड़ान की घोषणा करेगी।

ट्रैवल एजेंट एसोसिएसशन के अध्यक्ष हेमेन्द्र सिंह जादौन ने बताया कि इंडिगो 26 मार्च से ये उड़ानें शुरू करेगी। अहमदाबाद उड़ान का संचालन सप्ताह में सभी दिन होगा। केवल बुधवार को इसका समय अलग रहेगा। लखनऊ उड़ान रोज रहेगी। इंडिगो इसके लिए छोटे एटीआर विमानों का उपयोग करेगी।

यह रहेगा शेडयूल

इंदौर-अहमदाबाद उड़ान (बुधवार छोड़कर)

6ई 7153- इंदौर से सुबह 10.10 बजे जाएगी और 11.15 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी।

6ई 7152- अहमदाबाद से सुबह 8.30 रवाना होकर सुबह 9.40 बजे इंदौर आएगी।

इंदौर-अहमदाबाद उड़ान (बुधवार को)

6ई 7153- इंदौर से दोपहर 2.10 बजे उड़ान भरकर दोपहर 3.15 बजे अहमदाबाद पहुंचेगी।

6ई 7152- अहमदाबाद से सुबह 8.30 बजे रवाना होकर सुबह 9.40 बजे इंदौर पहुंचेगी।

इंदौर- लखनऊ उड़ान

6ई 7218- इंदौर से शाम 5.30 बजे रवाना होकर शाम 7.20 बजे लखनऊ पहुंचेगी।

6ई 7221- लखनऊ से शाम 7.40 बजे उड़कर रात 9.40 बजे इंदौर आएगी।

दिल्ली जा रहे सात विमान लखनऊ और वाराणसी डायवर्ट

दिल्ली जा रहे सात विमान बुधवार को लखनऊ और वाराणसी डायवर्ट कर दिए गए। दिल्ली में अचानक मौसम खराब होने के कारण इन विमानों को लैंड करने की अनुमति नहीं मिली। इनमें तीन विमान कोलकाता से दिल्ली जाने वाले थे, जो वाराणसी एयरपोर्ट पर उतारे गए। लखनऊ में चार विमान लैंड कराए गए। इन्होंने बेंगलुरु, चेन्नई और गुवाहाटी से उड़ान भरी थी। मौसम ठीक होने के बाद वाराणसी और लखनऊ से विमान दिल्ली रवाना हुए।

कोलकाता से एयर इंडिया के विमान एआई 763 ने 103 यात्रियों को लेकर सुबह सात बजे दिल्ली के लिए उड़ान भरी और 8.25 बजे दिल्ली हवाई क्षेत्र में पहुंचा, लेकिन दिल्ली एयरपोर्ट पर मौसम खराब होने के कारण लैंडिंग की अनुमति नहीं मिली और विमान को वाराणसी के लिए डायवर्ट किया गया। डेढ़ घंटे बाद विमान पुनः दिल्ली के लिए रवाना हुआ। इसी प्रकार इंडिगो का विमान 6ई 6324 डायवर्ट होकर 9.10 बजे वाराणसी एयरपोर्ट पर लैंड हुआ और डेढ़ घंटे बाद दिल्ली के लिए रवाना हुआ।

विस्तारा का विमान यूके 720 भी वाराणसी के लिए डायवर्ट किया गया। एयरपोर्ट निदेशक अर्यमा सान्याल ने बताया कि बुधवार को दिल्ली में मौसम खराब होने के कारण विमान डायवर्ट हो वाराणसी पहुंचे थे। उधर, बेंगलुरु से दिल्ली जा रहा एयर इंडिया का विमान एआइ 804 को लखनऊ डायवर्ट किया गया। इसके ठीक पीछे चेन्नई से दिल्ली जा रही एयर इंडिया का ही विमान एआइ 440 भी लखनऊ आ गया। अभी दोनों विमान लखनऊ एयरपोर्ट के पार्किंग एरिया में खड़े ही थे कि गुवाहाटी से दिल्ली जा रहा इंडिगो के विमान 6ई-6329 के भी लखनऊ एटीसी के संपर्क में आने का सिग्नल मिल गया।

इसके ठीक बाद कंट्रोल ने बेंगलुरु से दिल्ली जा रहा गो फर्स्ट का विमान जी8-116 को लखनऊ एयरपोर्ट पर उतारा। करीब आधा से एक घंटे रोके जाने के बाद इन विमानों को दिल्ली रवाना कर दिया गया।

Posted By: Sameer Deshpande

NaiDunia Local

 


Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments