Sunday, June 4, 2023
spot_img

Football in saree: “साड़ी पहनकर दे..दनादन,” ट्यूलिप ने जीता खिताब

Football in saree: ग्वालियर. नईदुनिया प्रतिनिधि। रंग बिरंगी साड़ियां पहने महिलाएं और पैरों में स्पोर्ट्स शूज। सुनकर थोड़ा आश्चर्य अवश्य होगा लेकिन ये दृश्य देखने को मिला रविवार को एमएलबी कालेज के खेल मैदान पर। यहां जेसीआई की सीनियर मैंबर एसोसिएशन ने दो दिवसीय एक अनूठी प्रतियोगिता का आयोजन किया। इसका नाम था, गोल इन साड़ी। रविवार को खेल मैदान पर दो सेमीफाइनल मैच खेले गए। दोनों मैचों की विजेता टीमों के बीच फाइनल हुआ। फाइनल मैच में ट्यूलिप (नारंगी रंग की साड़ी) व शेरनी (लालरंग की साड़ी) के बीच तगड़ा मुकाबला हुआ। ट्यूलिप टीम ने एक-शून्य से यह मुकाबला जीत लिया।

मैच जीतने के बाद विजेता टीम की महिलाओं ने हिप-हिप हुर्रे व भारत माता की नारों से पूरा मैदान गुंजा दिया। विजेता टीम के सदस्य ट्राफी जीतने पर आत्मविश्वास से भरे हुए नजर आ रहे थे। इस मौके पर जेसाीआइ सीनियर मेंबर एसोसिएशन की चैयरपर्सन अंजली गुप्ता बत्रा ने कहा की हम ऐसा आयोजन आगे भी करते रहेंगे। पूरे आयोजन में महिलाओं का उत्साह देखने लायक रहा। वहीं दर्शकों ने भी खूब एंजाए किया। संयोजिका नीतू यादव एवं चीफ रैफरी विनय ने बताया कि वुमन आफ द मैच कादम्बरी रहीं। वहीं स्मिता बेस्ट गोल कीपर की ट्राफी से नवाजी गईं। बेस्ट गेटअप गोल इन साड़ी की ट्राफी बाल ब्लास्टर की टीम के नाम हुई, जिसकी लीडर संगीता अग्रवाल थीं।

एमएलबी कालेज के खेल मैदान पर टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन करने पर 75 वर्ष की महिला दलजीत को गोल्डन लेडी ट्रॉफी से नवाजा गया।इस मौके पर अतिथि के रूप में थर्ड ऑफिसर नैवी विंग की ऋतु भार्गव, आर्मी विंग की दीपिका शर्मा, एडिशनल एसपी राजेश दंडोतिया, चैंबर आफ कामर्स के अध्यक्ष प्रवीण अग्रवाल, नगर निगम से मधु सोलापुरकर, सहायक खेल नोडल अधिकारी विजेता सिंह चौहान, फुटबाल एसोसिएशन के सचिव शिववीर भदौरिया, करुणा स्वतंत्र सक्सेना आदि उपस्थित थे। समापन समारोह में विदुषी पाठक, अंतरराष्ट्रीय बास्केटबाल रैफरी, अंकिता कैलाशिया, सिंगर व कंपोजर को सम्मानित किया गया। सीनियर मेंबर एसोसिएशन से जेसी सत्येन्द्र गुप्ता, कपिल गुप्ता, जगदीश अग्रवाल, अजय शर्मा, सुनील अग्रवाल, अनुपम तिवारी, मनीष बंदिल, रेणु जैन, रुचि गोयल, रश्मी जैन डा. गरिमा गर्ग, अंजू गुप्ता, हेमलता गुप्ता, राजेश शिवहरे, मंगेश इंदुलकर, आभार सचिव जेसी राकेश अग्रवाल ने किया।

Posted By:

Mp

 

google News

Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments