Sunday, March 26, 2023
spot_img

Fraud with Woman: महिला कर्मचारी के साथ ठगी, रेस्तरां में साझेदार बनाने का झांसा देकर लिए रुपए

Publish Date: | Mon, 27 Feb 2023 10:19 AM (IST)

Fraud with Woman: ग्वालियर ( नईदुनिया प्रतिनिधि )। ग्वालियर के थाटीपुर इलाके में रहने वाली एक महिला कर्मचारी के साथ ठगी का मामला सामने आया है। महिला सिंचाई विभाग में कर्मचारी है। जिस युवक ने ठगी की है वह महिला का परिचित ही है। महिला में ठगी होने के बाद इस मामले की शिकायत पुलिस से की है। महिला को युवक ने झांसा दिया था कि वह रेस्तरा खोल रहा है, जिसमें साझेदार बनाने का झांसा दिया था।

थाटीपुर इलाके में रहने वाली सिंचाई विभाग की महिला कर्मचारी संगीता सिरके की मुलाकात कुछ समय पहले थाटीपुर इलाके में रहने वाले सौरभ राणा से हुई थी। दोनों के बीच अच्छा परिचय हो गया, इस पर उनके घर आने जाने लगा। कुछ ही समय में उसने संगीता का विश्वास जीत लिया। इसी बीच उसने झांसा दिया कि वह रेस्तरां खोलने जा रहा है अगर वह साझेदार बनना चाहती है तो साझेदार बन सकती है। महिला कर्मचारी झांसे में आ गई। उसने रेस्त्रां खोलने के लिए 1600000 रुपए दिए।

1600000 रुपए लेने के बाद आरोपित गायब हो गया। कई दिनों बाद जब वह मिला और महिला ने उससे रेस्त्रा के बारे में पूछा तो वह टालमटोल करने लगा। महिला ने अपने रुपये वापस मांगे। कई दिनों तक वह रुपये वापस करने की बात कहता रहा। उसने न रेस्त्रा खोला और न ही रुपये वापस किए। परेशान होकर महिला ने पुलिस अधिकारियों से संपर्क किया। अब पुलिस इस मामले की तस्दीक में लगी है।

सट्टा लगवा रहे दो बुकी पुलिस ने पकड़े

महिला टी-20 क्रिकेट वर्ल्ड कप के आस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका के बीच खेले जा रहे फाइनल मैच में आनलाइन सट्टा लगवा रहे दो बुकी को ग्वालियर पुलिस ने पकड़ा है। इन लोगों के पास से 20 हजार रुपये नकद, लैपटाप, मोबाइल व अन्य सामान बरामद हुआ है। दोनों बुकी भीलवाड़ा के रहने वाले हैं और यहां क्रिकेट पर सट्टा खिलवा रहे थे। इन्हें सिटी सेंटर स्थित कृष्णा अपार्टमेंट से पकड़ा गया है। एएसपी राजेश दंडोतिया ने बताया कि सिटी सेंटर स्थित सचिन तेंडुलकर मार्ग पर स्थित कृष्णा अपार्टमेंट में क्रिकेट पर सट्टा लगाये जाने की सूचना मिली थी। इसके बाद सीएसपी यूनिवर्सिटी सर्किल रत्नेश सिंह तोमर और क्राइम ब्रांच की टीम को पड़ताल में लगाया गया। टीम ने फ्लैट पर दबिश दी। जहां बुकी मयंक और अर्पित सिंह सट्टा लगवा रहे थे िजनको पकड़ लिया गया।

Posted By: anil tomar

Mp

 


Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments