Publish Date: | Sun, 26 Mar 2023 11:37 AM (IST)
Gajrath Mahotsav Amarkantak : अनूपपुर (नई दुनिया प्रतिनिधि)। आचार्य श्री 108 विद्यासागर जी महाराज द्वारा सर्वोदय तीर्थ स्थल के दिगंबर जैन मंदिर परिसर में रविवार सुबह श्रद्धालुओं को अपने दिव्य दर्शन दिए इस दौरान पलक बिछाए श्रद्धालुओं ने श्रीजी गुरु के भव्य दर्शन प्राप्त किए। शुक्रवार और शनिवार को आचार्य श्री जी ना तो आहार पर आए थे और ना ही पंचकल्याणक प्रतिष्ठा समारोह आयोजन के किसी कार्यक्रम में सम्मिलित हुए जिससे जैन समाज के भक्तों में निराशा थी, सभी आचार्य जी के जल्द स्वस्थ होने की कामना कर रहे थे। रविवार सुबह करीब 9: 20 पर आचार्य श्री विद्यासागर महाराज जी अपने निवास स्थल से बाहर छत पर आए और वहां से श्रद्धालुओं को करीब 10 मिनट तक दर्शन उपलब्ध कराए उन्होंने आशीर्वाद भी दिया और मुस्कुराते हुए मौजूद अपने भक्तों को निहारा भी।
आचार्य विद्यासागर जी महाराज 21 मार्च को अमरकंटक पहुंचे थे। शनिवार को उनके स्वास्थ्य खराब होने की जानकारी आयोजन समिति से मिली थी। रायपुर से दो चिकित्सकों का दल भी आकर महाराज जी का स्वास्थ्य परीक्षण किया था और संभावना जताई गई थी कि धीरे-धीरे आचार्य श्री जी स्वस्थ हो जाएंगे रविवार को आचार्य जी के दुर्लभ दर्शन मिले तो सभी श्रद्धालु भाव विभोर हो गए और गुरु जी के जयकारे लगाए और आचार्य जी ने भी सभी को आशीर्वाद दिया अब संभावना जताई गई है कि आगामी कार्यक्रम में जल्द आचार्य श्री जी शामिल होंगे। आचार्य विद्यासागर जी जब दर्शन को आए तो साथ में प्रसाद सागर जी और निरामय सागर भी मौजूद थे।
Posted By: Dheeraj Bajpaih
Source link
Recent Comments