Sunday, March 26, 2023
spot_img

Gold and Silver Price in MP: विदेशी तेजी से सोना और चांदी के दामों में सुधार जारी

Publish Date: | Tue, 07 Mar 2023 02:50 AM (IST)

Gold and Silver Price in MP: इंदौर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। अंतरराष्ट्रीय बुलियन मार्केट में सटोरियों की सक्रियता बढ़ने और निवेशकों की भी छुटपुट लेवाली आने से कामेक्स वायदा में सोना-चांदी के दामों में तेजी जारी रही। सोमवार को कामेक्स पर सोना बढ़कर 1858 डालर प्रति औंस और चांदी 6 सेंट उछलकर 21.30 डालर प्रति औंस पर पहुंच गई। इसके चलते भारतीय बाजारों में भी सुधार का वातवारण जारी रहा।

इंदौर में सोना कैडबरी नकद 75 रुपये बढ़कर 56625 रुपये प्रति दस ग्राम रहा। वहीं, चांदी आंशिक सुधरकर 65225 रुपये प्रति किलो पर पहुंच गई। इंदौर में सोना नकद और आरटीजीएस में एक दामों पर बिक रहा है। हालांकि, होली त्योहार की वजह से सोने के आभूषणों में फिलहाल ग्राहकी कमजोर बनी हुई है। कामेक्स सोना बढ़कर ऊपर में 1858 तथा नीचे में 1850 डालर प्रति औंस और चांदी ऊपर में 21.30 व नीचे में 21.13 डालर प्रति औंस पर कारोबार करती देखी गई।

इंदौर के बंद भाव – इंदौर में सोना कैडबरी रवा नकद में 56625 रुपये, सोना (आरटीजीएस) 57625 रुपये, सोना (91.60 कैरेट) 52785 रुपये प्रति दस ग्राम बोला गया। शनिवार को सोना 56550 रुपये पर बंद हुआ था। वहीं, चांदी चौरसा 65225 रुपये, चांदी कच्ची 65325 रुपये, चांदी चौरसा (आरटीजीएस) 65250 रुपये प्रति किलो बोली गई। शनिवार को चांदी 65250 रुपये पर बंद हुई थी।

उज्जैन सराफा बाजार में सोना-चांदी के दाम

सोना स्टैंडर्ड 56750 रुपये और सोना रवा 56450 रुपये प्रति दस ग्राम के भाव रहे। वहीं, चांदी पाट 65400 रुपये तथा चांदी टंच 65300 रुपये प्रति किलो बोली गई। सिक्का 800 रुपये प्रति नग रहा।

रतलाम सराफा बाजार में सोना-चांदी के भाव

सोना स्टैंडर्ड 57500 रुपये और सोना रवा 57450 रुपये प्रति दस ग्राम के भाव रहे। वहीं, चांदी चौरसा 65400 रुपये तथा चांदी टंच 65500 रुपये प्रति किलो बोली गई।

Posted By: Hemraj Yadav

Mp

 


Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments