Sunday, March 26, 2023
spot_img

Gwalior Crime News: पिस्टल लहरा रहे दो बदमाश हजीरा पुलिस ने दबोचे

Gwalior Crime News: ग्वालियर. नईदुनिया प्रतिनिधि। हजीरा इलाके में पिस्टल लहरा रहे दो बदमाशाें को हजीरा पुलिस ने दबोचा है। इनके पास से पिस्टल के साथ आठ जिंदा राउंड भी बरामद हुए हैं। पुलिस ने इन दोनों पर आर्म्स एक्ट के तहत एफआइआर दर्ज कर ली है। पहले से इन पर आपराधिक प्रकरण दर्ज हैं।

शादी समारोह में लहराई पिस्टल

हजीरा थाना प्रभारी संतोष सिंह भदौरिया ने बताया कि खाटू श्याम जी के मंदिर के पास दो बदमाशों ने शादी समारोह के दौरान पिस्टल लहराई। इसके बाद सूचना मिली। सूचना मिलते ही इनकी घेराबंदी शुरू कर दी गई। इन्हें गिरफ्तार कर लिया गया। इनके पास से अवैध पिस्टल और जिंदा राउंड बरामद हुए। पकड़े गए आरोपितों के नाम नवजोत उर्फ लव पुत्र इंद्रपाल सिंह और करण पुत्र विजय गोविल बताए गए हैं। उधर गोला का मंदिर इलाके में आविद खान को रायफल के साथ पकड़ा। चेकिंग में उसकी कार पकड़ी थी। इसमें से रायफल मिली। उसका लाइसेंस एक्सपायर हो चुका है। इसे रिन्यू नहीं करवाया। पुलिस ने उस पर भी एफआइआर दर्ज की है। पुलिस के मुताबिक ऐसे बदमाशों पर अब निरंतर कार्रवाई की जाएगी। सूचना समय पर न मिलने पर हो सकता था ये बदमाश किसी बड़ी वारदात को अंजाम दे देते।

Posted By: anil tomar

Mp

 


Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments