Publish Date: | Mon, 06 Mar 2023 10:33 AM (IST)
Gwalior Crime News: ग्वालियर, (नईदुनिया प्रतिनिधि)। ग्वालियर के झांसी रोड इलाके में जिस निगरानी शुदा बदमाश को घेरकर गोली मारी गई है, वह बदमाश झांसी रोड इलाके में सरकारी जमीन पर प्लाटिंग कर रहा है। सरकारी जमीन घेरकर प्लाट काटने की वजह ही इस गोली कांड की जड़ है। सूत्रों का कहना है – जिन लोगों ने गोली मारी वह भी यही काम कर रहे हैं। इसके चलते यह पूरा झगड़ा हुआ है। कई दिनों से यह तनातनी चल रही थी। गोली लगने से घायल युवक की हालत अभी गंभीर बनी हुई है।
ग्वालियर के झांसी रोड इलाके में रहने वाला संजू पाल निगरानी सुधा बदमाश है। उस पर झांसी रोड थाना सहित अन्य थानों में 19 आपराधिक प्रकरण दर्ज है। वह झांसी रोड थाने से करीब 500 मीटर दूर पंडित ढाबे पर रविवार रात को खाना खा रहा था। इसी दौरान कृष्णा पारदी, काऊ पारदी और मुकेश पारदी आए। इन लोगों ने मारपीट कर दी और गोली चला दी। सिर में गोली लगने से संजू पाल घायल होकर गिर पड़ा। इसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया। ज्यारोग्य अस्पताल में भर्ती कराया गया है। यहां उसका इलाज चल रहा है। पुलिस ने उसकी मृत्यु कालिक कथन भी ले लिए हैं। पुलिस ने जब पड़ताल की तो सामने आया कि गोली लगने से घायल बदमाश संजू पाल सरकारी जमीन पर प्लाटिंग कर रहा है। इसी को लेकर इन लोगों में विवाद हो रहा है। इसी के चलते उसे गोली मारी गई है।
विमुक्ता हत्यकांड के विरोध में कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन
एसोसिएशन आफ फार्मास्यूटिकल्स टीचर आफ इंडिया की ग्वालियर इकाई ने इंदौर मे हुए विमुक्ता हत्याकांड के विरोध में कलेक्टर को मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौंपा। इस ज्ञापन में इंदौर के बीएम कालेज आफ फार्मेसी की प्रिंसिपल डा. विमुक्ता शर्मा को पेट्रोल डालकर जिंदा जलाकर निर्मम हत्या के विरोध में आरोपित पर कड़ी कार्रवाई करने की मांग की। ज्ञापन सौंपने वालों में डा.अतुल कौशिक, डा.सुमन जैन, डा.सुधीर भारद्वाज, डा.विकास शर्मा, डा.प्रताप सिंह, डा. विवेक भदौरिया, डा.राजेश जादौन आदि शािमल रहे।
Posted By: anil tomar
Source link
Recent Comments