Gwalior Crime News: ग्वालियर. नईदुनिया प्रतिनिधि। द इंस्टिट्यूट आफ चार्टर्ड अकाउंटेंट आफ इंडिया की ग्वालियर ब्रांच से जुड़े सीए का रविवार को कैप्टन रूपसिंह स्टेडियम में क्रिकेट मैच हुआ। इसमें आंकड़ों की उधेड़बुन करने में हमेशा व्यस्त रहने वाले चार्टर्ड अकाउंटेंट ने जमकर चौके-छक्के लगाए। खेल के मैदान पर सीए एक प्रोफेशनल खिलाड़ी के रूप में दिख रहे थे। फायनल मैच सुपर किंग्स ने जीता। इस टीम के कप्तान पंकज शर्मा थे। सीए सुपरकिंग्स का मुकाबला सी वारियर्स से था। सीए सुपरकिंग्स ने टास जीत कर पहले गेंदबाजी करने का निर्णय किया। वारियर्स टीम ने 12 ओवर में 121 रन बनाए। 122 रन का टारगेट विपक्षी टीम को दिया। जिसे उसने महज सात ओवर में ही पूरा कर लिया। सीए सुपरकिंग्स की ओर से सबसे ज्यादा रन अमन टुटेजा ने बनाए। उन्होंने 20 चौकों और चार छक्कों की मदद से कुल 110 रन की नाबाद पारी खेली। उन्हें मैन आफ द मैच घोषित किया गया।
छह टीमों ने लिया भाग क्रिकेट के इस टूर्नामेंट में कुल छह टीमों ने भाग लिया। जीतने वाली टाप टू टीमों के बीच फाइनल खेला गया था। इस दौरान लगभग सौ चार्टर्ड अकाउंटेंट मौजूद थे। सीए खिलािड़यों का मनोबल विधायक प्रवीण पाठक ने बढ़ाया। एडिशनल एसपी राजेश दंडोतिया ने भी टूर्नामेंट में शामिल होकर बल्लेबाजी का जौहर दिखाया। इस मौके पर सीए गोपाल दास लड्ढा, अशोक विजयवर्गीय, रमाकांत गुप्ता, धर्मेंद्र अग्रवाल, अरविंद गौर, अरविंद व्यास, ग्वालियर ब्रांच के अध्यक्ष सचिन गुप्ता, वाइस चेयरमैन अजीत बंसल, सचिव पंकज शर्मा, कोषाध्यक्ष राहुल मित्तल, सिकासा चेयरपर्सन निधि अग्रवाल और एग्जीक्यूटिव मेंबर समर्थ दोनेरिया आदि मौजूद थे।
Posted By: anil tomar
Source link
Recent Comments