Gwalior Education News: ग्वालियर(नईदुनिया प्रतिनिधि)। जीवाजी विश्वविद्याल से संबद्ध कालेजों की बीएड प्रथम वर्ष की परीक्षा सोमवार से शुरू हुई। परीक्षा देने आए विद्यार्थी हाथ और रोल नंबर पर नकल लिखकर आए थे। कुछ तो नकल की पर्ची लेकर परीक्षा देने के लिए पहुंचे। ऐसे विद्यार्थी नकल करते हुए पकड़े गए। उनके खिलाफ नकल के प्रकरण बनाए गए।
दी गईं दूसरी कापियां
जिन विद्यार्थियों को नकल करते हुए पकड़ा, उनसे कापी छीन ली गई। इसके बदले में उन्हें नई कापी दी गईं। जेयू के परीक्षा भवन में दो, एमएलबी कालेज में तीन, साइंस कालेज में एक नकल प्रकरण बना। विवि ने परीक्षा के लिए शहर में 16 केंद्र बनाए थे, जिनमें से चार केंद्र जेयू में हैं। परीक्षा में 16 हजार छात्र शामिल होना थे, लेकिन कई विद्यार्थी अनुपस्थित रहे।
परीक्षा केंद्रों का किया औचक निरीक्षण
जेयू ने बीएड परीक्षा केंद्रों का औचक निरीक्षण करने एवं शहर और अंचल में नकल पकड़ने के लिए स्क्वायड बनाए हैं। इनमें शहर के लिए दो-दो, बाहर के लिए तीन फ्लाइंग स्क्वायड तय की गई, लेकिन मुरैना में सिर्फ एक फ्लाइंग स्क्वायड पहुंचा। बीएड के पेपर में अनुपिस्थत रहने वाले कुछ विद्यार्थी रोते हुए परीक्षा नियंत्रक डा. एके शर्मा के पहुंचे। परीक्षा नियंत्रक ने कहा कि पेपर नहीं दे पाए तो वह इसमें कुछ नहीं कर सकते हैं। अब सप्लीमेंट्री एग्जाम देना। कुछ छात्र कुलपति से मिलने के लिए पहुंचे, लेकिन सुरक्षा गार्ड ने उन्हें लौटा दिया।
Posted By: anil tomar
Source link
Recent Comments