Publish Date: | Thu, 23 Feb 2023 04:24 PM (IST)
-झांसी रोड के पास स्थित नाका चंद्रवदनी पर बने 57 करोड़ के राजस्व भवन को हैंडओवर करना भूला पीआइयू
-मौजूदा स्थिति में कोई संधारण ही नहीं
-नईदुनिया विशेष—————–
ग्वालियर। वरुण शर्मा
57 करोड़ की जिस आलीशान इमारत में संभाग के मुखिया और प्रदेश के मुख्यालयों को स्थापित किया गया है, यही इमारत प्रोजेक्ट इंप्लीमेंटेशन विभाग हैंडओवर करना भूल गया। अब नौबत यह है कि कहीं भी कुछ परेशानी या दिक्कत हो तो करने वाला कोई नहीं है। भारी भरकम बजट खर्च करने के बाद संधारण समय पर नहीं होगा तो इमारत को नुकसान पहुंचना भी तय है। सरकारी तंत्र की स्थिति देखिया जो दूसरों को नियम कायदे का पाठ पढ़ाते हैं, जिम्मेदारी बताते हैं, उनकी इमारत के हैंडओवर के अते पते नहीं है। खुद पीआइयू विभाग के अफसरों का कहना है कि इमारत हैंडओवर है या नहीं दिखवाना पड़ेगा, हकीकत यह है कि हैंडओवर है ही नहीं। दूसरी खास एक और बात कि इस अत्याधुनिक इमारत में अग्निशमन सिस्टम का भी ट्रायल नहीं कराया गया है, अगर कभी कोई हादसा हुआ तो सिस्टम काम करेगा या नहीं पता नहीं है।
यहां यह बता दें कि लगभग चार हेक्टेयर में राजा मान सिंह यूनिवर्सिटी के बगल में राजस्व भवन तैयार किया गया है। राजस्व भवन इसलिए नाम दिया गया है कि इसमें राजस्व से जुड़े विभाग व अधिकारी बैठ सकें। इसमें मुख्यत: संभाग के आयुक्त, आयुक्त लैंड रिकार्ड और रेवेन्यू बोर्ड को स्थान दिया गया है। जगह न होने के कारण आबकारी विभाग के मुख्यालय को यहां अस्थाई तौर पर शिफ्ट कर दिया गया है। यह इमारत पीआइयू ने लीसा कंस्ट्रक्शन से तैयार कराई है।
ठेकेदार का होता है डिफेक्ट लायबिलिटी पीरियड
पीआइयू के अफसरों ने बताया कि इमारत को तैयार करने वाले ठेकेदार के लिए डिफेक्ट लायबिलिटी पीरियड होता है यानि बिल्डिंग में निर्माण संबंधी कोई खामी या परेशानी आएगी तो उसका सुधार करना होगा। इसके लिए ठेकेदार को अपना स्टाफ इमारत में उपलब्ध रखना होता है। वैसे हकीकत में यह नियम जरूर है लेकिन इसका पालन नहीं होता है।
पीडब्ल्यूडी को संधारण फंड मिलना बंद
सरकारी इमारतों के संधारण का काम पीडब्ल्यूडी विभाग करता हैण, लेकिन जून 2022 से पीडब्ल्यूडी को फंड मिलना बंद हाे गया है। इसलिए पीडब्ल्यूडी के पास इसका संधारण नहीं है। अब जो नया नियम है उसके अनुसार पांच लाख से अधिक बजट की इमारत के लिए विभाग आंतरिक समिति गठन कर टेंडर बुलाएगा। संधारण का कार्य किसी भी विभाग के पास जा सकता है। पांच लाख से कम के मामले में आंतरिक समिति ही टेंडर कर लेगी।
इनको होना है हैंडओवर
-संभागायुक्त का तल राजस्व को
-लैंड रिकार्ड का तल इसी विभाग को
-राजस्व मंडल का मंडल को
मैं नया आया हूं
मैं नया ही आया हूं, वैस राजस्व भवन हैंडओवर किया गया है या नहीं पता नहीं है। पता करके बताना होगा। अब पीडब्ल्यूडी को संधारण नहीं मिलता है नियम बदल गए हैं।
सीपी वर्मा, अधीक्षण यंत्री, पीआइयू
Posted By: anil tomar
Source link
Recent Comments