Gwalior NAAC inspection News: ग्वालियर. नईदुनिया प्रतिनिधि। जीवाजी विश्वविद्यालय में नैक निरीक्षण पूरे आठ साल के बाद 27 से 29 मार्च तक हो रहा है। शाम छह बजे तक नैक निरीक्षण करने आया छह सदस्यी दल भी ग्वालियर आ पहुंचा। अंतिम बार तैयरियों का जायजा लेने के लिए रविवार को जेयू के कुलपति प्रो. अविनाश तिवारी और रेक्टर डीएन गोस्वामी ने जेयू के सभी विभागों का निरीक्षण किया। सुबह 10 बजे से शुरू हुए इस निरीक्षण में जेयू के प्रशासनिक अधिकारियों के अलावा विभिन्न विभागों के अधिकारी भी मौजूद रहै। जिन विभागों में छोटी मोटी समस्याएं दिखाई दी उन्हें कुलपति ने निर्देशित कर तत्काल प्रभाव से दुरुस्त करवाया। साथ ही विभागीय अधिकारियों का हौसलावर्धन करते हुए कहा कि यह निरीक्षण हमारे विश्वविद्यालय और छात्रों के भविष्य के लिहाज से बेहद महत्वपूर्ण है। हमें किसी भी प्रकार की कोई कसर नहीं छोड़नी है जिससे कि विश्वविद्यालय की ग्रेड कम हों। नैक के निरीक्षण को लेकर विश्वविद्यालय की छात्राओं ने भी छात्रावास को काफी आकर्षक रूप से सजाया।
कलाकारी की तारीफ कर बढ़ाया मनोबल जीवाजी विश्वविद्यालय के कन्या छात्रावास मृगनयनी हास्टल की छात्राओं ने नैक निरीक्षण की तैयारियों के अंतिम चरण में हास्टल को बेहद आकर्षक ढंग से सजाया। इसके लिए उन्होंने हास्टल की दीवारों पर स्वयं चित्रकारी की। इस अवसर पर हास्टल वार्डन डा. स्वर्णा परमार ने छात्राओं का मनोबल बढ़ाया और उनकी कलाकारी की तारीफ की।
केआरजी में मिलीं पुरानी सहेलियां
केआरजी कालेज में रविवार को एलुमनाई मीट का आयोजन हुआ। इस कार्यक्रम में बतौर मुख्यअतिथि डा. आशा माथुर मौजूद रहीं। वहीं अध्यक्षता कालेज के प्राचार्य डा. एमआर कौशल ने की। कार्यक्रम के मंच पर वरिष्ठ एलुमिनाई कुमुदिनी गोहदकर, आशा सिंह, डा. रमेश शर्मा अकादमिक सचिव डा. संजय स्वर्णकार मौजूद रहे। इस मौके पर कार्यक्रम की मुख्य अतिथि ने कहा कि नारी शक्ति जब एकजुट होकर दृढ़ संकल्प लेकर कार्य करती है तो उसकी सफलता सुनिश्चित है और समाज में इसी की आवश्यकता है। कार्यक्रम में बतौर विशिष्ट अतिथि शामिल हुई। आशा सिंह ने कहा कि आज भी वे अपने कालेज के दिनों को भूलना नहीं चाहती हैं क्योंकि उन दिनों की यादें दिल में बसी हुई है। एलुमिनाई एसोसिएशन द्वारा वरिष्ठ एलुमिनाई कुमुदिनी गोहदकर, आशा सिंह, डा. रमेश शर्मा, गिरजेश शर्मा तिवारी को सम्मानित किया गया। इस मौके पर महाविद्यालय की एलुमिनाई डा. कंचन दुबे की पुस्तक ग्वालियर जिले की शिशु जनसंख्या के पोषण स्तर का मंचासीन अतिथियों द्वारा विमोचन किया गया। कार्यक्रम का संचालन संयोजक डा मंजू दुबे ने किया। इस मौके पर डा. स्मिता, डा. अलका मौर्य, डा सुनीति श्रीवास्तव, डा. मंजू चौरड़िया, डा. शैलजा जैन, डा. पूर्णिमा शाह, डा. प्रीती श्रीवास्तव, डा. आभा वार्ष्णेय, सबा करीम, डा. प्रीती मौर्य, मानसी राणा एलुमनाई के रूप में मौजूद रहे।
Posted By: anil tomar
Source link
Recent Comments