Gwalior News: ग्वालियर . नईदुनिया प्रतिनिधि। ग्वालियर के फूलबाग चौराहा पर सोमवार की दोपहर एक युवती ने हंगामा मचा दिया। उसके हंगामे की वजह से पैदल ही नहीं, वाहन चालक भी परेशान हो गए। युवती का यह हाइवोल्टेज ड्रामा इंटरनेट मीडिया पर भी वायरल हो रहा है।
ग्वालियर के फूलबाग चौराहा पर सोमवार की दोपहर एक युवती ने हंगामा मचा दिया। हंगामे का वीडियो वायरल। pic.twitter.com/trcUq7XKYY
— NaiDunia (@Nai_Dunia) March 27, 2023
घंटों तक किया हंगामा
युवती ने फूलबाग चौराहा पर घंटों तक हंगामा किया। एक स्कूटी बुजुर्ग चालक से तो उसकी स्कूटी ही छीन ली। युवती होने की वजह से वह चालक कुछ नहीं बोल पाया। युवती ने एक कार सवार के साथ मारपीट कर दी। सड़क पर लगे पुलिस के बैरिकेट्स तक उसने उठा कर फेंक दिए। चौराहे से गुजर रही एक कार के ऊपर तक बैठ गई। 15 मिनट तक कार पर बैठे-बैठे उसने गाली गलौच भी की। इसके बाद परेशान लोगों ने पुलिस को फोन किया। पड़ाव पुलिस महिला बल के साथ पहुंची, जो युवती को लेकर थाने रवाना हुई। लोगों का कहना था हंगामा करने वाली युवती मानसिक रूप से परेशान लग रही थी।
Posted By: anil tomar
Recent Comments