Publish Date: | Mon, 27 Feb 2023 10:11 AM (IST)
Holi 2023 : जबलपुर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। होली के रंग में भंग न पड़े इसके लिए पुलिस विभाग ने तैयारी शुरू कर दी है। थानावार अपराधियों और संदिग्ध तत्वों की कुंडली बनाई जा रही है ताकि उन्हें समय से पहले पकड़ा जा सके। पुलिस अधीक्षक ने जिला बदर से लेकर अपराधियों से डोजियर फार्म भरवाने की तैयारी की है ताकि शहर में अमन चैन बना रहा। लाइसेंसी हथियार रखने वाले व्यक्ति से भी पूछताछ होगी। हर थाने में दो दर्जन से ज्यादा अपराधी संदिग्ध हैं, जिनकी धरपकड़ पुलिस जल्द करेगी।
बता दें कि होली पर शराब पीकर हुड़दंग मचाने वालों, नशे के सौदागरों और बदमाशों पर पुलिस कार्रवाई कर रही है। थाना वार ऐसे लोगों की कुंडलियां भी तैयार कर ली गई है। जो होली के मौके पर शहर की शांति व्यवस्था को भंग कर सकते हैं, उनपर पुलिस की खास नजर हैं। शहर के जिन इलाकों में होली या अन्य त्योहारों के मौके पर विवाद की स्थिति पैदा होती है, वहां भी पहरा दिया जा रहा है। पुलिस अधीक्षक सिद्धार्थ बहुगुणा ने बताया कि बदमाशों की धरपकड़ का अभियान तेजी से चलाया जा रहा है। सभी थाना प्रभारी अपने अपने थाना क्षेत्र के शातिर बदमाशों पर नजर रखे हुए हैं। साथ ही होली के पहले बदमाशों नशेड़ियों को पकड़कर सलाखों के पीछे पहुंचा रहे हैं। होली का त्यौहार शांतिपूर्ण गुजरे और कोई भी गुंडा गर्दी संस्कारधानी में न हो। इसकी लेकर व्यापक मुहिम चलाई जा रही है। वही गुंडे बदमाशों पर पैनी नजर रखी जा रही है।
जिला बदर तक करेंगे-
पुलिस अधीक्षक बहुगुणा ने कहा कि अपराधी के रिकार्ड के आधार पर ही उसके खिलाफ कार्रवाई होगी। हम जिला बदर तक की प्रक्रिया करेंगे। गुंड़ा फाइल बनाई जा रही है। पिछले पांच साल का रिकार्ड खंगाल रहे हैं। हर अपराधी प्रवृत्ति के व्यक्ति को थाने लाकर पूछताछ की जाएगी। उनकी वर्तमान सक्रियता के आधार पर ही कार्रवाई तय होगी । वहीं जिनके पास हथियार है उनसे भी पूछताछ की जाएगी। इस अभियान में शहर व ग्रामीण थानों की पुलिस ने नशेड़ियों, बदमाशों और नशे के सौदागरों को सलाखों के पीछे पहुंचाना भी शुरू कर दिया है।
इन इलाकों पर पुलिस की निगरानी-
नशे से जुड़ा कारोबार पर नजर रखने के लिए पुलिस बेलबाग, हनुमानताल, ओमती, गोरखपुर, विजय नगर, सिविल लाइन, गोहलपुर, अधारताल, मदन महल, लार्डगंज और रांझी क्षेत्र में नजर रखे है। यह थाना क्षेत्र लंबे समय से स्मैक कारोबार के लिए चर्चित हैं। इनमें से कुछ स्थानों में चोरी-छिपे हुक्का बार का संचालन, नशीले इंजेक्शन सहित अवैध शराब एवं प्रतिबंधित सीरप की सप्लाई भी रही है।
Posted By: Dheeraj Bajpaih
Source link
Recent Comments