Publish Date: | Wed, 01 Mar 2023 12:19 AM (IST)
Ind Vs Aus Cricket Test: इंदौर, नईदुनिया प्रतिनिधि। आस्ट्रेलियाई कप्तान स्टीव स्मिथ ने एक और स्पिन पिच की संभावना से इन्कार नहीं किया। उनका मानना है कि भारत में अपनी पारी की शुरुआत करना बहुत मुश्किल है।
इंदौर के होलकर स्टेडियम की पिच के बारे में पत्रकारों से चर्चा करते हुए उन्होंने कहा कि यह पिछले दो पिचों जैसी दिखाई दे रही है। पिच के दोनों छोर के छह मीटर तक सूखी है। मैं निश्चित तौर पर कह सकता हूं कि यह पिच जल्द ही टर्न लेना शुरू कर देगी। मैं यह नहीं कह सकता कि शुरुआत में यह कितना टर्न लेगी, लेकिन समय के साथ यह बढ़ती जाएगी।
उन्होंने कहा कि भारत में अपनी पारी की शुरुआत करना विश्व के अन्य देशों की तुलना में ज्यादा कठिन है। जब आप 30-40 गेंदें खेल लेते हो तो आपको पिच की तेजी के बारे में थोड़ा अंदाजा लग पाता है। इसके अलावा कई आश्चर्यजनक चीजें भी होती हैं। कुछ गेंदें स्कीड होती है तो कुछ गेंदें स्पिन। हर क्षण कुछ नया होता रहता है। आपको पिच पर रहते हुए काफी सजग होना पड़ता है।
उन्होंने कहा कि डीआरएस आने के बाद से मुश्किलें बढ़ गई हैं। उन्होंने कहा कि डीआरएस के बाद मेरे लिए विशेष तौर पर मुश्किलें बढ़ी हैं। अब स्पिनरों को आगे बढ़कर मारना ज्यादा मुश्किल हो गया है।
नई दिल्ली में दूसरे क्रिकेट टेस्ट में बल्लेबाजी क्रम बिखरने को लेकर स्मिथ ने कहा कि हमने दिल्ली में संभवतः जल्दबाजी की और जब हम कल यहां मिलेंगे तो मैं इस बारे में बात करूंगा। यदि हमें उन्हें जल्द पैवेलियन भेजना है तो हमें अपनी गति थोड़ी धीमी करनी होगी। हमें तेजी से खेलने और जोखिम लेने की जरूरत नहीं है। हमारे पास ऐसे गेंदबाज हैं और उनके पास क्षमता है, जो उन्हें आउट कर सकते हैं। हमें केवल उन्हें कुछ देर रोकने की जरूरत है।
Posted By: Hemant Kumar Upadhyay
Source link
Recent Comments