Sunday, March 26, 2023
spot_img

Ind Vs Aus Cricket Test: रोहित ने अहमदाबाद में हरियाली पिच की संभावना से नहीं किया इन्कार

Publish Date: | Wed, 01 Mar 2023 12:14 AM (IST)

Ind Vs Aus Cricket Test: इंदौर, नईदुनिया प्रतिनिधि। भारतीय टीम इंदौर में तीसरा टेस्ट जीतने में सफल होती है, तो वह वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह पक्की कर लेगी, जोकि सात जून से ओवल में खेला जाना है। ऐसा होने कि स्थिति में अहमदाबाद में होने वाले चौथे टेस्ट में घसियाली पिच देखने को मिल सकती है। इस बात से भारतीय कप्तान रोहित शर्मा ने इन्कार नहीं किया। वह यहां आस्ट्रेलिया के खिलाफ तीसरे टेस्ट से पहले पत्रकारों से चर्चा कर रहे थे।

रोहित ने कहा कि वह अहमदाबाद टेस्ट को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल के ड्रेस रिहर्सल के तौर पर ले सकते हैं। उन्होंने कहा कि हमने इस संबंध में बातचीत की है। इसके हम चाहते है कि हमारे सभी खिलाड़ी इसके लिए तैयार रहे।

भारतीय कप्तान ने इस बात के भी संकेत दिए कि शार्दुल ठाकुर डब्ल्यूटीसी के लिए उनकी रणनीति में शामिल हैं। इंग्लैंड की परिस्थितियों में शार्दुल गेंद के साथ बल्ले से भी काफी प्रभावी साबित हो सकते हैं।

रोहित ने कहा कि शार्दुल ठाकुर हमारे लिए महत्वपूर्ण रहेंगे। मुझे नहीं पता कि वह कब हमारे लिए उपलब्ध उनकी कल ही शादी हुई है। वह कितने ओवर फेंक सकते हैं। इन सभी बातों को ध्यान में रखना होगा। हम इस बारे में सोच रहे हैं। लेकिन इसके लिए हम अभी तक जो करते आ रहे हैं, वह प्रक्रिया जारी रखनी होगी। हमें वह परिणाम हासिल करना होगा। हम अहमदाबाद में कुछ अलग करने के बारे में जरूर विचार कर रहे हैं।

टर्नर पर खेलना आसान नहीं

रोहित शर्मा ने कहा कि इस सीरीज में पिच चुनौतीपूर्ण रही हैं और उन पर बल्लेबाजी करना आसान नहीं रहा है। मैंने नागपुर में शतक के बाद इस बारे में राहुल भाई (राहुल द्रविड़) से बात की थी। मैंने उनसे कहा कि शतकीय पारी के दौरान इतनी गेंदें खेलने के बाद भी मुझे कभी भी ऐसा नहीं लगा कि मैं लय में हूं। इस तरह कि पिच पर आप राहत नहीं ले सकते। यह केवल उनके लिए नहीं हमारे लिए भी है।

मध्यक्रम को सराहा

रोहित ने टीम के निचले बल्लेबाजी क्रम की सराहना करते हुए कहा कि अक्षर पटेल और रविंद्र जड़ेजा ने इस सीरीज में मुश्किल समय में अच्छी पारियां खेली हैं। यदि आप देखे तो यह दोनों अच्छे बल्लेबाज हैं और अपनी प्रदेश की टीमों के लिए ऊपरी क्रम पर बल्लेबाजी करते हैं और अच्छा प्रदर्शन करते रहे हैं। उन्हें इस भारतीय टीम के इस क्रम में नीचे बल्लेबाजी करना पड़ रही है।

Posted By: Hemant Kumar Upadhyay

Mp

 


Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments