Publish Date: | Wed, 01 Mar 2023 12:09 AM (IST)
Ind Vs Aus Cricket Test: समीर देशपांडे, इंदौर। अपनी घरेलू जमीन पर अपराजेय नजर आ रही भारतीय टीम बुधवार से आस्ट्रेलिया के खिलाफ शुरू होने वाले तीसरे टेस्ट में एक और बड़ी जीत के साथ विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में जगह पक्की करने उतरेगी। चार टेस्ट मैचों की सीरीज में भारतीय टीम 2-0 की बढ़त के साथ बार्डर-गावस्कर ट्राफी पर कब्जा जमा चुकी है।
कई खिलाड़ियों के स्वदेश लौटने से आस्ट्रेलिया के हौसले पस्त
कई खिलाड़ियों के स्वदेश लौटने से आस्ट्रेलिया के हौसले पस्त हैं। भारत यदि यह मैच जीतता है तो यह घर में उसकी लगातार 16वीं सीरीज जीत होगी, जो एक रिकार्ड होगा। इंदौर के होलकर स्टेडियम में भी भारतीय टीम अपने अपराजेय रिकार्ड को बरकरार रखना चाहेगी। इंदौर में खेले गए दोनों टेस्ट में भारतीय टीम ने बड़ी जीत दर्ज की है। भारतीय टीम को वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप के फाइनल में प्रवेश करने के लिए महज एक जीत की जरूरत है। इस समय भारतीय टीम दूसरे नंबर पर है। वहीं आस्ट्रेलिया को फाइनल में पहुंचने के लिए केवल एक ड्रा की आवश्यकता है।
शुभमन ने बहाया पसीना, राहुल अभ्यास को नहीं आए
तीसरे टेस्ट में बड़ा सवाल है कि कप्तान रोहित शर्मा का सलामी जोड़ीदार कौन रहेगा। फार्म के लिए जूझ रहे पूर्व उपकप्तान एल राहुल और युवा शुभमन गिल में इस जगह के लिए होड़ है। कप्तान रोहित शर्मा ने भी पत्रकार वार्ता में इस बारे अपने पत्ते नहीं खोले। उन्होंने कहा कि आप कयास लगाते रहें। हालांकि मंगलवार को टीम का वैकल्पिक अभ्यास सत्र था, जिसमें राहुल ने हिस्सा नहीं लिया। मगर शुभमन ने नेट्स पर रोहित शर्मा के साथ जमकर पसीना बहाया। इसके बाद गिल को स्क्वेयर लेग में क्षेत्ररक्षण अभ्यास भी कराया गया। इसे देखते हुए राहुल का अंतिम एकादश से बाहर होना तय लग रह है।
बल्लेबाजों से बेहतर प्रदर्शन की आस
स्पिनरों के दबदबे वाली इस सीरीज में अभी तक एक ही शतक लगा है, वह भी भारतीय कप्तान रोहित शर्मा के बल्ले से। उन्होंने नागपुर में पहली पारी में 120 रनों की पारी खेली थी। इस सीरीज में पूर्व कप्तान विराट कोहली, चेतेश्वर पुजारा, श्रेयस अय्यर जैसे बल्लेबाज कुछ खास नहीं कर सके हैं। कोहली का सर्वोच्च स्कोर 44 रन, तो पुजारा का नाबाद 31 रन रहा है। पिच पर कोहली बेहतर नजर आ रहे थे, वहीं 100वां टेस्ट खेलने के बाद पुजारा का आत्मविश्वास बढ़ा होगा। वह इस मैच में बेहतर प्रदर्शन करना चाहेंगे।
मेहमानों का मनोबल कमजोर
आस्ट्रेलियाई टीम के लिए स्पिन लेती पिचों पर बल्लेबाजी सबसे बड़ा सिरदर्द बनी हुई है। दो मैच गंवाने के बाद प्रमुख खिलाड़ियों के चोटिल होने के कारण आस्ट्रेलियाई टीम दबाव में दिखाई दे रही है, जो कि उसके खिलाड़ियों की शारीरिक भाषा से साफ दिखाई दे रहा है। स्टैंड इन कप्तान स्टीव स्मिथ खुद फार्म को लेकर जूझ रहे हैं। हालांकि मार्नस लाबुशाने, पीटर हैंड्सकोंब और उस्मान ख्वाजा लय में जरूर दिखाई दिए, लेकिन वह अभी तक बड़ी पारी नहीं खेल सके हैं। तेज गेंदबाज मिशेल स्टार्क के चोट के बावजूद खेलने की संभावना है। कैमरून ग्रीन भी अंतिम एकादश में शामिल हो सकते हैं। आस्ट्रेलिया एक अतिरिक्त बल्लेबाज के साथ उतर सकता है। कप्तान स्टीव स्मिथ ने पत्रकार वार्ता में कहा कि उनके लिए सभी विकल्प अभी खुले हैं और वह मैच से पहले अंतिम एकादश का चयन करेंगे।
टास होगा खास, काली मिट्टी की पिच पर होगा मैच
होलकर स्टेडियम में सेंटर पिच पर लाल और काली मिट्टी के पिच हैं। पहले मैच लाल मिट्टी की पिच पर होना था, लेकिन सूत्रों के अनुसार भारतीय टीम प्रबंधन जोखिम नहीं लेना चाहता। यह टेस्ट विश्व टेस्ट चैंपियनशिप के लिए महत्वपूर्ण है। काली मिट्टी के पिच पर स्पिनरों को ज्यादा मदद रहती है क्योंकि गेंद स्किड होकर बल्ले पर आती है। इस पिच के बीच में थोड़ी हरी घास दिखाई दे रही है, लेकिन दोनों छोर पर घास पूरी तरह साफ कर दी गई है। ऐसे में गेंद जल्द टर्न लेनी शुरू कर देगी। कोई भी टीम टर्निंग पिच पर चौथी पारी में बल्लेबाजी नहीं करना चाहेगा और टास जीतकर पहले बल्लेबाजी चुन सकता है।
टीमें भारत : रोहित शर्मा (कप्तान), शुभमन गिल, केएल राहुल, चेतेश्वर पुजारा, विराट कोहली, श्रेयस अय्यर, रवींद्र जडेजा, केएस भरत (विकेटकीपर), रविचंद्रन अश्विन, अक्षर पटेल, मोहम्मद शमी, मोहम्मद सिराज।
आस्ट्रेलिया- उस्मान ख्वाजा, ट्रेविस हेड, मार्नस लाबुशेन, स्टीव स्मिथ (कप्तान), पीटर हैंड्सकांब, कैमरन ग्रीन, एलेक्स कैरी (विकेटकीपर), मिचेल स्टार्क, टाड मर्फी, नाथन लियोन, मैथ्यू कुहेरमैन।
आंकड़े
– 16 लगातार टेस्ट सीरीज अपने घर में जीतने के मुहाने पर खड़ी है भारतीय टीम।
– 32 विकेट लिए हैं अभी तक भारतीय स्पिनरों ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ वर्तमान सीरीज के पिछले दो मैचों में।
– 31 विकेट लिए हैं अश्विन-जडेजा ने आस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले दो टेस्ट मैचों में।
– 50 टेस्ट विकेट पूरे करने से अक्षर पटेल महज दो विकेट दूर हैं।
– 100 प्रतिशत रहा है भारतीय टीम के जीत का रिकार्ड इंदौर के होलकर स्टेडियम में। यहां हुए दोनों टेस्ट भारत ने जीते हैं।
आमने सामने
कुल टेस्ट : 104
भारत जीता : 32
आस्ट्रेलिया जीता : 43
ड्रा : 28
बेनतीजा : 1
Posted By: Hemant Kumar Upadhyay
Source link
Recent Comments