Sunday, March 26, 2023
spot_img

Ind Vs Aus Test: राहुल या शुभमन इंदौर में किसे मिलेगा मौका?

Ind Vs Aus Test: समीर देशपांडे, इंदौर (नईदुनिया)। बार्डर-गावस्कर ट्राफी का तीसरा टेस्ट मैच बुधवार से इंदौर में खेला जाएगा, लेकिन बड़ा सवाल है कि केएल राहुल और शुभमन गिल में से कौन भारत के लिए पारी की शुरुआत करेगा। खराब फार्म से जूझ रहे केएल राहुल और शुभमन गिल जब सोमवार को होलकर स्टेडियम में अभ्यास के लिए आए तो टीम प्रबंधन ने दोनों को बराबरी का मौका दिया। दोनों नेट्स पर एक साथ बल्लेबाजी करते हुए दिखे। वहीं, गिल को विराट कोहली ने खुद स्लिप पर अभ्यास कराया। जब राहुल खेलते हैं तो वह स्लिप पर ही क्षेत्ररक्षण करते हैं। मंगलवार को टीम इंडिया का वैकल्पिक अभ्यास है। तीसरा टेस्ट शुरू होने से पहले पूरी टीम का सोमवार को अंतिम अभ्यास था, इसलिए टीम प्रबंधन यह देखना चाहता था कि गिल और केएल में कौन बेहतर होगा।

गिल-राहुल ने साथ किया अभ्यास

शुभमन ने टीम का अभ्यास शुरू होने से पहले ही बल्लेबाजी का अभ्यास शुरू कर दिया था। वहीं, बाकी टीम के खिलाड़ी फुटबाल खेल रहे थे। इसके बाद जब नेट्स पर अभ्यास शुरू हुआ तो गिल सबसे ज्यादा देर तक बल्लेबाजी करते दिखे। केएल राहुल भी बल्लेबाजी में सुधार के लिए नेट्स पर गिल के साथ होड़ करते नजर आए। छह दिन के आराम के बाद पूरी भारतीय टीम सोमवार को एकसाथ मैदान में अभ्यास के लिए उतरी। टीम इंडिया दो दिन पहले इंदौर पहुंची थी, लेकिन कप्तान रोहित शर्मा सोमवार को टीम के साथ जुड़े। वार्म अप के बाद सबसे पहले रोहित शर्मा और विराट कोहली ने नेट्स में बल्लेबाजी की। इस दौरान कोच राहुल द्रविड़ और रोहित शर्मा भी चर्चा करते दिखाई दिए। लगातार फार्म के लिए जूझ रहे राहुल के स्थान पर शुभमन को अंतिम एकादश में लेने पर चर्चा तेज हो चली है।

ऑस्ट्रेलियाई टीम ने स्पिनरों के खिलाफ ज्यादा अभ्यास किया

आस्ट्रेलिया की टीम अपने तीन घंटे से अधिक के प्रशिक्षण सत्र में अपनी गलतियों से सीखने के लिए उत्सुक नजर आई। गेंद को स्वीप करने के बजाए स्टीव स्मिथ और उनकी टीम ने मुख्य रूप से स्पिनरों के खिलाफ आगे बढ़कर शाट खेलने के अलावा फ्रंट फुट डिफेंस का प्रयास किया। स्मिथ और उस्मान ख्वाजा नेट पर सबसे पहले आए और नाथन लियोन तथा मैथ्यू कुहनेमैन के खिलाफ एक घंटे से अधिक समय तक बल्लेबाजी की। लियोन ने ख्वाजा और स्मिथ दोनों को परेशान किया जबकि दोनों अपने डिफेंस को मजबूत करने के लिए प्रतिबद्ध दिखे। अधिकांश बड़े शॉट अनुभवहीन कुहनेमैन पर खेले गए।

पिच को लेकर पेचीदगी बढ़ी

मैच किस पिच पर खेला जाएगा, इसे लेकर पेचीदगी बढ़ गई है। सेंटर विकेट के साथ ही उसके पास के विकेट पर भी पानी देने के साथ रोलिंग चल रही थी। सीरीज के नागपुर और दिल्ली टेस्ट में पिच को लेकर आस्ट्रेलियाई मीडिया मुखर है। दोनों ही जगह स्पिनरों की मददगार पिच थी और टेस्ट पांच दिनों तक भी नहीं चल सका था। इंदौर में टेस्ट के लिए लाल मिट्टी वाली पिच को तैयार किया जा रहा था, इस पर अतिरिक्त उछाल रहता है। नईदुनिया में यह खबर प्रकाशित होने के बाद अब स्टेडियम की पिच को भी ‘छिपाकर’ रखा जा रहा है।

काली मिट्टी की पिच पर हो सकता है मैच

सूत्रों के अनुसार, विश्व टेस्ट चैंपियनशिप की दौड़ में इंदौर का मुकाबला महत्वपूर्ण है। ऐसे में बिना जोखिम लिए अब काली मिट्टी की पिच पर मैच खिलाने की तैयारी है। सोमवार को दिन में काली मिट्टी वाली पिच ढंकी हुई थी, लेकिन उसके पास वाली पिच पर हल्की रोलिंग व पानी का छिड़़काव हो रहा था। दोनों ही टीमों के कप्तानों के साथ ही कोच राहुल द्रविड़ ने सेंटर पिच का निरीक्षण भी किया। ढंकी हुई काली मिट्टी की पिच पर हल्की घास जरूर दिखाई दी थी। मीडिया को भी पिच से दूर रखा जा रहा है।

Posted By: Hemraj Yadav

Mp

 


Source link

RELATED ARTICLES
- Advertisment -
Google search engine

Most Popular

Recent Comments