Publish Date: | Mon, 27 Mar 2023 11:10 AM (IST)
Indore Airport: इंदौर (नईदुनिया प्रतिनिधि)। देवी अहिल्याबाई होलकर अंतरराष्ट्रीय एयरपोर्ट से इस सप्ताह से चार दिन की सीधी अंतरराष्ट्रीय उड़ान शुरू होने जा रही है, लेकिन इन उड़ानों को बेहतर रिस्पांस नहीं मिल रहा है। हालात यह है कि दुबई और शारजाह के लिए जाने वाली पहली उड़ानों में आसानी से टिकट उपलब्ध है।
ट्रैवल एजेंट एसोसिएशन आफ इंडिया के प्रदेश अध्यक्ष हेमेंद्र सिंह जादौन ने बताया कि पहली बार ऐसा हो रहा है कि इंदौर से सप्ताह में चार दिन की सीधी कनेक्टिविटी मिल रही है। लोग अब दुबई के साथ सप्ताह में तीन दिन शारजाह भी जा सकेंगे। एयर इंडिया एक्सप्रेस इन्हें संचालित करेगी। उसने इनकी बुकिंग भी शुरू कर दी गई है, पर बेहतर रिस्पांस नहीं मिल रहा है। जादौन के मुताबिक, दुबई में पर्यटक सालभर जाते हैं। वहीं यूरोप व दूसरे देश जाने के लिए भी दुबई एक बड़ा गेटवे है, इसलिए भी पयर्टक वहां जाते हैं। इसके बाद भी रिस्पांस नहीं मिलना हैरानी भरा है।
19 हजार रुपये में मिल रहा आने-जाने का टिकट
एसोसिएशन के सचिव अमित नवलानी ने बताया कि शारजाह उड़ान के लिए कंपनी एयरबस 320 विमान का उपयोग करेगी। शारजाह से 30 मिनट का सड़क मार्ग से सफर कर लोग दुबई पहुंच जाते हैं, पर अभी एयर इंडिया एक्सप्रेस की वेबसाइट पर करीब 19 हजार रुपये में इंदौर से आने जाने का टिकट मिल रहा है, जबकि सीटें बुक होने के साथ ही किराया बढ़ता जाता है। हालांकि यात्रियों के लिए यह काफी अच्छी बात है।
पटना स्पेशल ट्रेन में थर्ड एसी कोच की मांग
इंदौर। रेलवे द्वारा 7 अप्रैल से शुरू की जा रही डा. आंबेडकर नगर पटना समर स्पेशल ट्रेन में 20 कोच होंगे, जिसमें थर्ड एसी का एक भी कोच नहीं है। रेल यात्रियों ने मांग की है कि इस ट्रेन में सेकंड एसी के साथ साथ थर्ड एसी के कोच भी लगाए जाए। हालांकि इस ट्रेन की बुकिंग आज से खुलेगी। रेलवे जानकारों का कहना है कि इस ट्रेन में 15 स्लीपर, चार सामान्य और एक सेकंड एसी के कोच रहेगा। इस ट्रेन में एक भी थर्ड एसी का कोच नहीं रखा गया है।
Posted By: Hemraj Yadav
Source link
Recent Comments